उत्तर प्रदेश के सीतापुर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में होमगार्ड एक रिटायर्ड बुजुर्ग से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। होमगार्ड का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी होमगार्ड को खरी-खोटी सुनाने में लगे हुए हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने गए थे डाकघर
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रधान डाकघर का है। कृष्णा नगर कॉलोनी के रिटायर सब इंस्पेक्टर तेजराज पांडे सोमवार की दोपहर डाकघर में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए गए थे। जहां पर लंबी लाइन लगी हुई थी, उसी लाइन में वह भी लग गए। इस दौरान होमगार्ड प्रदीप कुमार ने राज पांडे को शाम में आने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया और गाली-गलौज भी होने लगी। जिसके बाद होमगार्ड ने बुजुर्ग को धक्का भी दिया।
होमगार्ड को किया गया सस्पेंड
होमगार्ड और रिटायर्ड बुजुर्ग के बीच हो रही धक्का-मुक्की को आसपास के लोगों ने शांत कराया। जिसके बाद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके बुजुर्ग को घर भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना पर एडीसी राकेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है, जिसमें देखा गया है कि धक्का-मुक्की कर रहे होमगार्ड का नाम प्रदीप कुमार है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
निर्मल पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि सीतापुर के प्रधान डाकघर परिसर में होमगार्ड प्रदीप ने सेवानिवृत्त दरोगा को कुछ इस तरह से अपमानित किया। नागरिक से पुलिस का बर्ताव देखिए, सेवानिवृत्त दरोगा होने की बात तो दूर है, कम से कम बुजुर्ग का तो लिहाज कर लेते। मोहम्मद शरीफ नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सीतापुर यूपी में एक होमगार्ड एक बुजुर्ग पर किस तरह से हावी हो गया, योगी आदित्यनाथ सरकार को ऐसे होमगार्ड पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’
शिवम तिवारी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से एक होमगार्ड किस तरह से बर्ताव कर रहा, बुजुर्ग को धक्के देकर इस तरह से अपमानित करना कहां तक जायज है? ऐसे लोगों के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – योगी आदित्यनाथ सरकार इस तरह की घटनाओं पर जरूर ध्यान दें, अपनी कानून व्यवस्था के जरिए पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ को यह सब भी देखना चाहिए।