रामनवमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कई जगहों पर पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटना भी हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शोभायात्रा के दौरान कुछ लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर शामिल हुए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद में कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा है। जिसमें कुछ लोग डांस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और कुछ लोगों ने हाथ में नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर खड़े हैं। हैदराबाद से सामने आए इस वीडियो को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था।

वायरल वीडियो पर भड़के लोग

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो पर लिखा,’हे राम! रामनवमी के जुलूस में राम जी की तस्वीर के स्थान पर गोडसे की? क्या अब गांधी नहीं,गोडसे आदर्श हैं,इस देश के? फिर विदेश यात्रा में गांधी के आदर्शों की बात क्यों करते हो?’ पत्रकार राणा अयूब ने सवाल किया कि क्या भारत दुनिया को बदल सकता है?

@ActivistSandeep नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि गांधी के देश में गोडसे नहीं चलेगा। @AnsariK786 नाम के एक यूजर ने कहा- राम के नाम पर नाथूराम का महिमामंडन? वाह मोदी जी वाह। @RoshanSakal नाम के एक यूजर ने पूछा – इस देश का युवा किस ओर जा रहा है? @MD_SAMEER_INC नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कहा- ये राम को मानने वाले तो ही नहीं, ये तो आतंकी गोडसे को मानने वाले सारे खुद आतंकी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि टी राजा सिंह पर 29 जनवरी को मुंबई की एक रैली में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफबी पर एफआईआर की गई थी। मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पीडी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद दो महीने जेल में बिताने के बाद राजा सिंह को पिछले साल नौ नवंबर को जेल से रिहा किया गया था।