scorecardresearch

रामनवमी पर ऐसे वीडियो देख भड़के लोग, बोले- खुद को तबाह करता एक देश

गुजरात के वड़ोदरा शहर में दो जगहों पर रामनवमी के जुलूस पर गुरुवार को पथराव की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि एक स्थान पर हुए पथराव में कुछ लोग घायल हो गए।

Ramnavmi news| Ramnavmi Hinsa| RamNavami News Hindi|
गुजरात के वडोदरा में भी दो स्थानों पर पथराव की घटनाएं हुईं (वीडियोग्रैब- सोशल मीडिया)।

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ लोगो छतों से पत्थरबाजी कर रहे हैं। इन वायरल वीडियो पर लोग तरह – तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रामनवमी केअवसर पर देश के कई राज्यों में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथरबाज़ी हुई। गुजरात के वडोदरा और बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी की। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिस पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि ऐसी घटनाएं भारत के लिए सही नहीं हैं।

वायरल वीडियो पर आये ऐसे रिएक्शन

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने वीडियो पर लिखा- खुद को तबाह करता एक देश। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि बीमार लोग, राम-रहीम के देश को कहां लाकर खड़ा कर दिया,अनपढ़ों ने? पत्रकार राजेश शाहू ने कमेंट किया- नई उम्र के लड़के हैं। इन्हें नहीं पता कि गलत क्या है? इन्हें कुछ शातिर लोगों ने बता दिया कि वो दुश्मन है, वो उनका प्रतीक है…पत्थर मारना है। इसलिए वह मारने लगे। अपने बच्चों को संभालिए। ये धीरे-धीरे जॉम्बी बनाए जा रहे हैं।

@abhi795 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि कोई बतायेगा कि इसकी शुरूआत कहां से हुई है? @joelbast2008 नाम के एक यूजर ने कहा- सबकुछ फैशन बना देने की वजह से समाज इस ओर जा रहा है, इसके जिम्मेदार लोग कौन हैं? @drpaandey नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- न इनमें किसी अमित शाह का लड़का होगा, न राजनाथ सिंह का, न अनुराग ठाकुर का भाई होगा, न पीयूष गोयल का बेटा। कौन इन जाहिलों को समझाए। क्या हाल कर दिया है देश का।

जानकारी के लिए बता दें कि वडोदरा में हुई घटना पर डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि एक मस्जिद के सामने दो पक्षों में टकराव हुआ और बवाल हो गया लेकिन पुलिस ने बवाल को जल्द ही नियंत्रित कर लिया। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 11:33 IST
अपडेट