Patna Metro Viral Video: बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई है। आम जनता मेट्रो का अनुभव लेने के लिए जुट रहे हैं। हालांकि, इसी बीच एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में एक युवती पटना मेट्रो के अंदर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है और युवती पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने रील बना रही है।
वीडियो देखकर यूजर्स नाराज हो गए
हालांकि, जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, यूजर्स के बीच नाराजगी की लहर दौड़ गई। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर raushan_moldiyar नाम के यूजर ने शेयर किया है में लड़की मेट्रो के डिब्बे के बीचोंबीच खड़ी होकर डांस करती नजर आती है। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स नाराज हो गए।
उन्होंने इसे “पब्लिक प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल” और “फूहड़पन” कहा है। एक यूजर ने कमेंट किया — “अब मेट्रो में भी रीलबाजी शुरू हो गई, इनलोगों का जल्दी ही फाइन लगना चाहिए।” वहीं दूसरे ने लिखा — “सफर करने आए हैं या फॉलोअर्स बढ़ाने?”
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रील बनाने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली, मुंबई और लखनऊ मेट्रो के बाद अब पटना मेट्रो में भी यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इससे बाकी यात्रियों को असुविधा होती है और मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगह की गंभीरता खत्म होती जा रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता है। कुछ लोगों ने प्रशासन से ऐसे “रीलबाजों” के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का माहौल अनुशासित रहे।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर लड़की ने किसी को परेशान नहीं किया तो इसे “अभिव्यक्ति की आजादी” के तौर पर देखा जाना चाहिए। लेकिन बहुसंख्यक लोग यही मानते हैं कि सार्वजनिक स्थलों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या रील्स के चक्कर में लोग अब पब्लिक डिसिप्लिन और मर्यादा भूलते जा रहे हैं?