Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय मारे गए थे का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। ऑपरेशन की शुरुआत 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाने से हुई थी। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

साइबर अटैक वाला पैंतरा अपना रहा पाकिस्तान!

भारतीय कार्रवाई में आम पाकिस्तान नागरिक मारे गए ऐसा दावा करते हुए पाकिस्तान भारत पर हलमा कर रहा है। भारत भी आतंक को पनाह देने वाले पड़ोसी राज्य को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। बॉर्डर पर भारत से कड़ी टक्कर मिलने के बाद पाकिस्तान अब कथित तौर पर साइबर अटैक वाला पैंतरा अपना रहा है।

यह भी पढ़ें – देश सर्वोपरि… कहीं दूल्हे ने ब्लैकआउट के समय रोकी बारात, कहीं अंधेरे में हुए सात फेरे, Viral Video देख यूजर्स ने किया सलाम

इस पैंतरे के तहत वो भारत के आम नागरिकों को व्हाट्सऐप और इमेल के जरिए स्पैम भेज रहा है। इस पर एक बार क्लिक करने मात्र से यूजर का पैसा व बाकी सेंसिटिव डाटा हैक हो सकता है। पैसे तो मिनटों में साफ हो सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के इस पैंतरे से सतर्क कैसे रहा जाए, इस बारे में इंफ्लूएंसर भानू पाठक ने पूरी जानकारी दी।

यहां देखें वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में भानू ने लिखा कि पाकिस्तानी अब व्हाट्सएप और ईमेल को निशाना बना रहे हैं। उनके समर्पित हैकर्स भारतीय यूजर्स को निशाना बना रहे हैं – सतर्क रहें, रैंडम लिंक पर क्लिक न करें और हर मैसेज को दोबारा जांचें।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर के बीच लोगों को क्यों आई कंधार हाईजैक की याद, इंटरनेट पर क्यों ट्रेंड कर रहा IC 814?

उन्होंने वीडियो में कई स्पैम मैसेज के स्क्रिनशॉट भी शेयर किए और अपील की कि अगर किसी को भी व्हाट्सऐप और इमेल पर ऐसे मैसेज मिले या कोई अज्ञात पीडीएफ फाइल मिले तो उसे डाउनलोड या उसपर क्लिक नहीं करना है। अगर उन्होंने ऐसा किया तो वे बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। भारत में शीर्ष नेताओं और सेन्य अधिकारियों के बीच बैठक का दौर जारी है। ऐसी संभावना है कि इस बार भारत पाकिस्तान को करारा जवाब देगा।