उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने निरहुआ के घर के सामने टूटी सड़क का वीडियो शेयर करते हुए एक सवाल किया। जिस पर निरहुआ ने पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिया।

ओपी राजभर के नेता शेयर किया यह वीडियो : पीयूष मिश्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति निरहुआ का घर दिखाते हुए दावा कर रहा है कि उनके घर के सामने की ही सड़क टूटी हुई है। वीडियो में बताया गया कि केंद्र सरकार में बीजेपी के होने के बावजूद भी उनके घर के बाहर की सड़क तक नहीं बनाई गई है। बता दें कि आजमगढ़ में टूटी सड़कों का मुद्दा कुछ दिन पहले ही निरहुआ द्वारा उठाया गया था। उन्होंने टूटी सड़क का एक वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।

पीयूष मिश्रा ने पूछा ऐसा सवाल : SBSP प्रवक्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल किया कि का हो निरहू भाई, कम से कम अपने घर का रोड बनवा लेता। डबल इंजन के सरकार बा, तबो ई हाल निरहू भाई। हई देखा। निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि रोड पास करवा दिया हूं, बन जाएगा लेकिन यह सवाल जिनको सांसद चुने हैं। उनसे पूछना चाहिए सर आपको।

पीयूष मिश्रा द्वारा निरहुआ के जवाब पर लिखा गया कि सरकार आपकी, विभाग आपके पास। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आप की सरकार। और जब आप बजट ही नहीं देंगे तो क्या सड़क विपक्ष बनवाएगा। दोनों नेताओं के बीच हुई ट्विटर बात पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग निरहुआ के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पीयूष मिश्रा को सही बता रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : अखिलेश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि विधायक व सांसद निधि से इतने बड़े क्षेत्र की कितनी सड़कें बनाई जा सकती हैं?सड़कों का निर्माण विधायक व सांसद के प्रस्ताव पर सरकार के द्वारा कराया जाता है।बीजेपी सरकार सपा विधायकों व सांसदों के प्रस्ताव को दुर्भावना वश लगातार रद्द कर रही है। अभय पांडे नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया – दिनेश जी कौन से विधायक या सांसद थे, वो रोड बनवा देते। ये काम तो वहां के सांसद या विधायक का था। जो कि मिश्रा जी आपकी गठबंधन पार्टी के हैं। उनका काम क्या है, बस ये रोना की उनकी सरकार नही है तो सांसद और विधायक निधि कहां जा रही है।