ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच इस वक्त दूरियां बढ़ गई हैं। आजमगढ़ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर निशाना साधने लगे। आखिरकार समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर को स्वतंत्र घोषित कर दिया। अब ओपी राजभर को लेकर जब राकेश टिकैत से सवाल पूछा गया, आगे पढ़िए उन्होंने क्या जवाब दिया है।
राकेश टिकैत ने किया अधीर रंजन चौधरी का बचाव
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर मचे बवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि ‘उनकी हिंदी ठीक नहीं है और उन्होंने गलती मान ली है बस बात खत्म लेकिन भाजपा अब इस मुद्दे को लेकर और हंगामा कर सकती है। ये विपक्ष के नेताओं की बेइज्जती करना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया वो गलत था। भाजपा बात का बतंगड़ बनाना जानती है।’
ओपी राजभर पर राकेश टिकैत ने कसा तंज
ओपी राजभर पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ‘ओपी राजभर को लगा कि अखिलेश सत्ता में आ जायेंगे तो वह उनके साथ चले गए, अखिलेश नहीं जीते तो वह भाजपा में चले गये।’ शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि ‘उनका पारिवारिक मामला है, ये भाजपा भाई-भाई में लड़ई करवाती है। इनको देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए तो ये तोड़-फोड़ पर ज्यादा ध्यान देते हैं।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीरेन्द्र सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब तक किसी राजनीतिक विषय पर टिकैत की मीडिया बाइट ना आए, तब तक वो पूर्ण नहीं मानी जाती है। अब प्रतिक्रिया आ गई है अब बीजेपी को विकास पर ध्यान देना चाहिए।’ एसएसपी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाषा त्रुटि के कारण किसी शब्द का गलत उच्चारण करने पर माफी मांगना उचित है लेकिन झूठ बोलने के बाद माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं।’
अशोक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मान ना मान मैं तेरा मेहमान? मुद्दा कोई भी हो, बीजेपी के खिलाफ ही बोलेंगे राकेश टिकैत!’ मनीष चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी का तो मकसद पूरा हो चुका है महंगाई के मुद्दे को संसद से हटवा कर।’ सपना चौधरी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये हिंदी कभी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए कैसे सुधर जाती हैं, कभी इन दोनों के लिए गलत शब्द नहीं निकलते, क्यों?’
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने एक चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा था। भाजपा ने सदन से लेकर संसद तक जोरदार हंगामा किया। आख़िरकार अधीर रंजन चौधरी को माफी मांग ली। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगा दिया।