Noida Mall Viral Video: नोएडा मॉल के बाहर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। लड़की पुलिस थाने के बाहर रो रही थी। वीडियो में उसने बताया था कि वह नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में अपने पति और देवर के साथ आई थी। जहां उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया। एक लड़के ने उससे पूछा कि अपना रेट बता वहीं उस लड़के के साथ आई लड़की ने उसे धमकी दी कि वह डीएसपी की बेटी है। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उस वीडियो को शेयर किया। लड़की ने वीडियो शेयर कर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से भी न्याय की मांग की थी। हालांकि अब इसी लड़की का एक नया वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इसने नई बात सामने रखी है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। हालांकि उन्होंने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। दो मिनट की वीडियो में लड़की ने कहा था, “जब मैं अपने पति और देवर के साथ खड़ी थी तो एक आदमी ने मुझसे मेरा रेट पूछा। उस आदमी के साथ आई एक महिला ने हमें यह कहकर धमकाया कि उसके पिता और मामा डीएसपी हैं। मैंने महिला से कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है। मैं उसने उससे कहा कि तुम्हारे साथ वाले आदमी ने मेरा रेट पूछा था। क्या इस तरह के व्यवहार से कोई पति और सास नाराज नहीं होंगे? जब उन्होंने उस पर चिल्लाया, तो महिला ने हमें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया”।

महिला ने कहा वीडियो और कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति को पैन करने के लिए कहा और जारी रखा, “जबकि महिला और पुरुष पुलिस के साथ अंदर बैठे हैं, हमें प्रवेश से वंचित कर दिया गया है और वे (पुलिस) हमारी बात सुनने के लिए तैयार हैं जिसके बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ बात करते हैं?”

नया वीडियो वायरल

अब इस लड़की ने नया वीडियो जारी किया है। लड़की किसी घर में नजर आ रही है। लड़की का अब कहना है, ‘मेरा नाम मंजू है। कल चार तारीख को मैं, मेरे पति और देवर गार्डन गैलेरिया मॉल गए थे। वहां एक ग्रुप के साथ हमारी कहासुनी हो गई। बात ज्यादा बढ़ गई। इसके बाद पुलिसकर्मी आए और हमें चौकी पर ले गए। वहां हम दोनों ग्रुप्स ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। जो वीडियो डाली थी मैंने कल… वो शायद किसी के बढ़ावे-चढ़ावे में डाल दिया था लेकिन अब हम पुलिस की कार्रवाई से काफी संतुष्ट हैं। थैंक्यू।’

लोगों का फूटा गुस्सा

समझौते वाली बात सुनकर लोग भड़क गए। यूजर कह रहे हैं कि धमकी मिल गई होगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हो सकता है कि महिला पर कोई दबाव बना रहा होगा। विपिन नामक यूजर ने लिखा, ‘ये पुलिस के शब्द हैं, जिसे महिला बोल रही है।’ वहीं चौधरी नामक शख्स ने लिखा कि लग रहा है कि सामने वाली पार्टी में किसी का मामा डीएसपी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह दबाव में दिया गया बयान है। कई लोग पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि लड़की पीछे नहीं हटना चाहिए था। वैसे इस पर आपकी क्या राय है?