केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम के दौरान सड़कों को लेकर एक दावा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उनके पुराने वादे पर सवाल उठाते हुए चुटकी लेने लगे। कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए वादे पर पूछा कि आप तो सड़क पर बस उड़ाने वाले थे।
नितिन गडकरी ने किया ऐसा ऐलान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि 2024 खत्म होने से पहले यूपी और देश के सभी हाइवे को अमेरिका जैसा बना देंगे। हम ऐसी सड़कें बना देंगे, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। इसके साथ उन्होंने कहा,’योगी जी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि धीरे-धीरे दिल्ली से लखनऊ की उड़ान सेवा बंद हो जाएगी क्योंकि लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया जाएगा कि हवाई जहाज से जाना है या सड़क से यात्रा करनी है।’
नितिन गडकरी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ
नितिन गडकरी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने यूपी सीएम की तुलना श्रीकृष्ण से करते हुए कहा कि जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑटोमोबाइल उद्योग को लाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया ऐसे सवाल
@hi_essdee नाम के एक यूजर ने लिखा – पहले उड़ने वाली बसें दे दीजिए नितिन गडकरी जी, हाईवे नहीं भी बनवाएंगे तो चलेगा। @Bmastrust नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि यूपी ही नहीं, पूरे देश के हाईवे उच्च गुणवत्ता युक्त होने चाहिए इस नेक कार्य के लिए 2024 का इंतज़ार क्यों?
@sujitsingh__ नाम के एक यूजर लिखते हैं,’बस करो गडकरी जी अमेरिका जैसी सड़कें भारत में पहले से हैं, शिवराज सिंह मामा से पूछ लो यकीन ना हो तो…सड़के अमेरिका जैसी बना दोगे लेकिन क्या कमाई भी अमेरिका जैसी प्रति व्यक्ति की हो जाएगी यूपी में?
@KrishanTyagi07 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- 2024 जीतने के बाद 2029 में पूरे हो जाएंगे। और होंगे भी क्यों नहीं टोल टैक्स भी हिंदुस्तानी अमेरिकान डॉलर में दे रहे हैं। @shekherverma9 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये वचन 2014 से चल रहा माननीय जी। @DrRakeshsahai नाम के एक यूजर लिखते हैं कि साहब, यूपी का हाल जितना बुरा है उतना शायद ही किसी प्रदेश का होगा! टोल टैक्स लेकर आराम करने वाली सरकार को पता होना चाहिए कि अब भी दिल्ली से बरेली या दिल्ली से आगरा जाने की एवरेज स्पीड 50 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं है। ग्रामीण सड़कें तो ऐसी कि पैदल चलना मुश्किल है।