बिहार के नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बाद लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को ट्रोल करते हुए यूज़र्स सवाल कर रहे थे कि वह इस घटना पर गाना क्यों नहीं गए रहीं हैं? अब नेहा सिंह राठौर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए एक गाना गाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेहा सिंह राठौर ने गाया – बिहार में का बा?
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गीत के जरिये महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसमें उन्होंने नीतीश-तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि बिहार में क्या है? उन्होंने गाया,’रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा….चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा…बिहार में काबा…, चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा… बिहार में का बा।’
इसके साथ नेहा ने तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं से नौकरी को लेकर किये गए वादे पर पर गाया,’10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में…, बिहार में का बा, अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से, कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा।’ अब नेहा का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिहार बीजेपी के नेताओं ने इस गाने के जरिये बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
यूपी में का बा…गाकर चर्चा में आयी थीं नेहा सिंह राठौर
यूपी विधानसभा चुनाव के समय यूपी में का बा…गाकर नेहा सिंह राठौर आयी थीं। उन्होंने इस गाने के जरिये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला करते हुए सवाल किया था। वहीं, विपक्षी दलों ने नेहा सिंह राठौर के गाने को खूब शेयर किया था। गौरतलब है कि इसे पहले नेहा बिहार में का बा का सीजन – 1 गए चुकी हैं। अब उन्होंने बिहार में का बा का सीजन – 2 गाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने यह गाना बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर अपलोड कर किया था, ट्विटर पर शेयर किये गए इस गाने को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 1,657 रीट्वीट और 153कोट रीट्वीट मिले हैं। यहां पर आपको बता दें कि रामनवमी के दिन बिहार में हुई हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर लोग नेहा को टैग कर सवाल कर रहे थे कि यूपी पर गाना गाने वाली वह बिहार पर क्यों चुप हैं?