नेहा सिंह राठौर अपने गानों से सरकार और देश की स्थिति पर कटाक्ष करने को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब उन्होंने एक और गाना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोकतंत्र, विकास, विपक्ष, अडानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है। नेहा सिंह राठौर के गाने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नेहा सिंह राठौर के नए गाने पर कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया
नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा और साहब जी कहें विकास हो रहा बा!” इस गाने में नेहा सिंह राठौर ने लोकतंत्र, संसद में विपक्ष की स्थिति, अडानी के ऊपर लगे आरोपों समेत कई मुद्दों को शामिल किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा है, “देसवा का सत्यानास हो रहल बा,साहिब जी क़हत विकास हो रहल बा।”
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@skantjaiswal यूजर ने लिखा कि बिहार अउर बंगाल में का हो रहल बा? @jai_ShriHanuman यूजर ने लिखा कि राम नवमी के दिन बिहार और बंगाल में लोगों को मारा गया? बिहार में लोग पलायन कर रहे? ये सब न्यूज में दिखाया गया तब आप लोक गीत नहीं गाई? आचार्य प्रमोद के ट्वीट पर @sanjeetgurjarS यूजर ने लिखा कि आचार्य जी इनके चक्कर में मत पड़ो, आप राजस्थान पर नजर रखो।
रोशन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि गुरूजी, इनको बोलिए जरा पत्थरबाज और बंगाल की स्थिति पर कुछ बोले, विश्वास कीजिए 2024 में ये मोदी जी को ही वोट देंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि विरोधी दल के नेता नेहा सिंह राठौर के वीडियो को ऐसे शेयर करते हैं, जैसे उनके ही सहारे चुनाव लड़ने वाले हैं। @VishnuRajgadia यूजर ने लिखा कि तानाशाही का तिलिस्म इसी तरह टूटता है धीरे-धीरे। सत्ता नहीं जानती कि जनता का आक्रोश किन रूपों में सामने आएगा, क्या गुल खिलाएगा। नेहा सिंह राठौर नोटिस के बाद भी नहीं झुकीं।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था जब उनके एक गाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था। इस मुद्दे पर विपक्ष ने नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया था और कहा था कि एक लोकगायिका से सरकार कौर प्रशासन क्यों डर रहा/रही है?