प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की खबरें तेज हो गई हैं। दरअसल, हाल में ही समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत की है। इन तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) से शिवपाल और अखिलेश यादव (Shivpal Yadav) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।
रिपोर्टर द्वारा ओपी राजभर से पूछा गया कि आप अपने आप को राजनीति का गब्बर बताते हैं तो क्या शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच मध्यस्थता करने का काम करेंगे? इसके साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या दोनों की तरफ से एक दूसरे से मिलने के लिए आपसे कुछ कहा गया है? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा, ‘ शिवपाल यादव की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है।’
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी लोग कहते थे कि चाचा और भतीजे के बीच बात नहीं बन पाएगी। उस समय भी लोगों से कहा था कि घर का झगड़ा सुलझ जाएगा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में देखा गया कि चाचा और भतीजा एक साथ मिलकर चुनाव लड़े। उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि इस तरह की चर्चा चलती रहती है।
ओपी राजभर से जब रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि गाजीपुर के कई समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का साथ छोड़ रहे हैं तो ओपी राजभर ने अपनी तारीफ करते हुए कहा, ‘ वहां पर हमारे जाने के बाद सभी सीट जीत ली गई है तो अब आगे क्या ही खेल होगा। यह भी मैं ही बताऊंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने सपा के कई नेताओं का भाषण देखा है। इन लोगों का बयान अतिशयोक्ति है।
जब सपा नेताओं के इस बयान का कारण पूछा गया तो उन्होंने एक उदाहरण के जरिए कहा कि जिस तरह किसी पुरुष को एक महिला को तलाक देना होता है तो वह कहता है कि सब्जी में हल्दी नहीं डाली गई है। ओपी राजभर ने आगे करते हुए कहा कि बस इतनी सी बात है। इसमें और ज्यादा कुछ सोचने का नहीं है। SBSP अध्यक्ष ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के बुलडोजर वाली कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाकर कोई तोप मार ले रहे हैं।