सीमा हैदर और सचिन फिल्मों में काम करने वाले हैं। खबर तो ऐसी भी है कि सीमा हैदर की राजनीति में भी एंट्री हो सकती है। हालांकि सीमा हैदर और सचिन के प्यार को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। एक महिला का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जिसने सचिन और सीमा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस महिला के बयान पर गाना बन गया है, जो खूब वायरल है।
सचिन की पड़ोसन के बयान पर बना गाना
सचिन की पड़ोसन बताई जा रही एक महिला ने कहा था-“सचिन.. क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन है, वो झींगुर सा लड़का, बोलता वो है न … ऐसा क्या है सचिन में… उससे प्यार करेगी सीमा?” महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और लोगों ने खूब मीम बनाये। अब इस महिला के बयान पर गाना भी बन गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इस पर गाना बनाया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यशराज ने महिला के बयान का इस्तेमाल करते हुए गाना तैयार कर दिया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह गाना सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘सचिन से ज्यादा तो ये पड़ोसन महिला वायरल हो गई है, इसकी तारीफ करनी चाहिए क्योंकि ऐसा कोई बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता।’ अन्य यूजर ने कहा, ‘गाने की मिक्सिंग काफी फनी लग रही है।’ एक यूजर ने यह भी कहा, ‘सभी सचिन, शांत रहें और गाने का आनंद लें।’ एक ने लिखा, ‘एक सचिन के चक्कर में सारे सचिन को ये वीडियो देखना पड़ रहा है।’
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई थी। सचिन और सीमा की जांच यूपी ATS कर रही है जबकि केंद्रीय एजेंसियों की भी नजर इस केस पर बनी हुई है। बीच में खबर आई थी कि सचिन का परिवार अब खाने-पीने के सामानों के लिए मोहताज हो गया है। ऐसे में उसे फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिल गया है।
