यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चुनावी रथ के जरिए जनता के बीच पैठ मजबूत कर रहे हैं। वहीं यादव परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव भी आने वाले यूपी इलेक्शन को लेकर सक्रिय हो गई हैं। दूसरी तरफ छोटी बहू अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते नहीं थक रही हैं।
पूर्व सपा सांसद डिंपल यादव ने हाल में ही वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी धाम के दर्शन किए। वहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रथ यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, माता के आशीर्वाद से हमारी रथयात्रा बहुत सार्थक होगी। इस प्रदेश में एक नई सरकार बनने जा रही है जो इसका भविष्य बनाएगी।
जब उनसे भाजपा के अखिलेश यादव और आतंकवादियों पर दिए बयान पर बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘यह उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है।’
डिंपल ने आंदोलन कर रहे किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी तो उन्हें भी आतंकवादी बता देती है। इनकी जो सोच और मानसिकता है…वह देश के लिए बहुत हानिकारक और घातक साबित होगी।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि सीएम योगी गौ रक्षक हैं। उन्होंने कहा, जब भी मैंने किसी परेशानी का जिक्र उनसे किया, तो तुरंत निराकरण हुआ है। वह इतने बड़े पद पर भी होकर पशुओं को लेकर बहुत जागरूक हैं। जिस तरह वह पशुओं को लेकर काम कर रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि वह बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं।