उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ साथ वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। एक संबोधन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों से चेतावनी देते हुए कहा, कि दंगा करोगे तो सात पीढ़ी भरपाई करेगी। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में आवाज उठाने वालों का क्या हश्र होता है यह सभी जानते हैं।

सीएम योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, यूपी की पहचान ही दंगा थी क्योंकि सरकार दंगाइयों को शह देती थीं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि इन्हें स्वयं और स्वयं के परिवार के अलावा समाज और राष्ट्र के बारे में कोई चिंता नहीं थी। 

सीएम योगी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेशभर से आए हुए कुम्हार समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि साढ़े 4 सालों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त कर दी गई है। रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया।

उन्होंने जातिगत जनगणना के समर्थन में कहा कि समाजवादी पार्टी भी जातिगत गणना कराने की पक्षधर है।

पूर्व सीएम ने कहा कि इस सरकार को केवल नाम, रंग और नेम प्लेट बदलना आता है। उन्होंने हाल में ही आए ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति को लेकर कहा कि आज हमारा देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे छूट गया। हमारे लोग भूखे सो रहे हैं क्योंकि बीजेपी के लोग गलत रास्ते पर हैं।