कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं को बताने में असफल दिखाई दे रहे हैं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उनसे जब पत्रकार ने किसानों को लेकर सवाल पूछा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए क्या किया है? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद बंगले झांकते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि किसानों के लिए आपकी सरकार की तरफ से ऐसा क्या खास किया गया है। जिसका किसान लाभ उठा रहे हैं? इसके जवाब में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि किसानों को लेकर बड़ी तरह से… इसके आगे वह नहीं बोल पाते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए व फिर से कहते हैं कि यहां के किसानों को ये… आगे फिर उनकी ज़ुबान लड़खड़ा जाती है और वह चुप हो जाते हैं।

कुछ देर बाद एक फाइल को पलटते हुए कहने लगते हैं कि यहां पर ऋण माफी का एक बहुत बड़ा काम हुआ है। जिसमें हमारे… आगे फिर वह कुछ देर के लिए खा़मोश हो जाते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि साक्षात को प्रमाण की ज़रूरत नहीं होती । जब कुछ हुआ ही नहीं है, किया ही नहीं है, तो बता भी कहाँ सकते हैं कि क्या किया है। सुब्रत पाठक – भाजपा सांसद कन्नौज के बोल।

@Shadabkhan_sp टि्वटर हैंडल से बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि झूठ के फूल की एक और कली मुरझाई। बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से जब पत्रकार ने सवाल किया कि किसानों के लाभ के लिए क्या कर रही है आपकी सरकार? सुब्रत पाठक जीरो बटा सन्नाटा रह गए। एक टि्वटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि भाजपा राज में केवल और केवल झूठा प्रचारजीवी का विकास हुआ है। अगर कुछ किया होता तो बोलते ना? पिंकी खामोशी बता रही है कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है।

एक सपा समर्थक इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि किसानों के लिए सरकार क्या-क्या योजना चला रही है? इस सवाल पर पन्ना पलटने लगे सांसद सुब्रत पाठक। एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यह हिंदू मुसलमान का मुद्दा थोड़ी न है कि कुछ भी बोल डालेंगे। @SYYadav नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि भाजपा सरकार में बेचारे किसान केवल ठगे, लुटे और चले गए तो भाजपा सांसद किसानों के लिए अपनी सरकार का क्या ही काम बता पाएंगे।