यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी हुई है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के साथ गठजोड़ करने के लिए अपना समीकरण बनाने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही बयानों का दौर भी जारी है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई व प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि अगर 2017 में वह हमारे साथ होते तो समाजवादी पार्टी की 3 प्रदेशों में सरकार होती।

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल यादव से मीडिया ने सवाल पूछा कि चुनाव को लेकर क्या तैयारी है? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 75 जिलों में हमारा संगठन तैयार हो गया है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी भी समाजवादी विचार की पार्टियां है। उन सब को साथ लेने का काम हम करेंगे। हमारा प्रयास है कि एक होकर के बीजेपी को हराया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। उनसे जब सवाल पूछा गया कि 2017 विधानसभा चुनाव में हुई हार का क्या कारण था? क्या मुसलमान और यादव के वोट में बंटवारा हो गया था? इस पर उन्होंने कहा कि आप यह सवाल समाजवादी पार्टी से पूछिए। उनसे कहा गया कि आप समाजवादी पार्टी से अलग होकर यहां आए हैं इसलिए आपसे यह सवाल पूछा जा रहा है?

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हमको साथ लेकर चलती तो केवल यूपी में ही नहीं बल्कि और 2 राज्यों में सपा की सरकार बन जाती। जब उनसे मौलाना कलाम सिद्दीकी को लेकर पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बदले की भावना से काम किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में यह सरकार इक़बाल खो चुकी है।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार नौकरशाही पर चल रही है। लॉ – बॉर्डर की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। शिवपाल यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ ही महंगाई चरम सीमा पर है। राकेश टिकैत के द्वारा ‘चाचा जान’ वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब सम्मानजनक शब्द है। इस तरह से किसी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।