पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये कांग्रेस से सीखना चाहिए कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ईवीएम का जिक्र कर उन पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग भी उठाई थी। गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने टिक सकते हैं। इसी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया।

अनुराग ठाकुर के बयान पर लोगों ने यूं लिए मजे : केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा तो सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। नफीस नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ईवीएम कैसे बदली जाती है, ये बीजेपी से सीखना चाहिए। धीरज सिंह ने कमेंट किया – देश कैसे बर्बाद किया जाता है, यह भाजपा से सीखना चाहिए। अनुषा राठौर नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – बीजेपी का नया भारत है, दंगाई नारा देने वाले लोगों को कैबिनेट मंत्री बना दिया जाता है और फिर वह संसद में खड़े होकर ज्ञान दे रहे हैं।

कुणाल घोष ने कमेंट किया, ‘ विदेशों से फंडिंग कैसे की जाती है, यह बात तो बीजेपी से सीखनी चाहिए।’ मोहम्मद अबरार नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ ईवीएम की हेरा फेरी भी तो आपकी पार्टी से सीखना चाहिए।’ भीम सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – चुनाव कैसे जीते जाते हैं, ये ईवीएम और चुनाव आयोग से सीखना चाहिए। अरुण कुमार ने लिखा – ध्रुवीकरण कैसे किया जाता है, ये भगवाधारी नेताओं से सीखने की जरूरत है।

हंसराज मीणा लिखते हैं कि जाति धर्म के नाम पर कैसे वोट लिया जाता है, यह सब तो बीजेपी से सीखना चाहिए। राज नाम के यूजर कमेंट करते हैं – ईवीएम कैसे चोरी किया जाता है यह तो नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों से सीखना चाहिए। रोहित कुमार कमेंट करते हैं कि अभी तो गिन चुनकर केवल 7 साल हुआ है। कांग्रेस ने इस देश पर 70 साल राज किया है, इतना घमंड करना ठीक नहीं है।