उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद राजनीति में हलचल तेज है। अभी योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ नहीं लिए हैं लेकिन इससे पहले ही सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर और अमित शाह के बीच मुलाकात की खबर ने राजनीति जगत में सनसनी फैला दी है। सवाल उठने लगा है कि क्या ओपी राजभर सपा का साथ छोड़कर फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं?

अमित शाह से ओपी राजभर ने की मुलाकात?: खबर के मुताबिक ओपी राजभर ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मुलाकात के बाद तमाम तरह की अटकलों का सुभासपा के प्रवक्ता ने खंडन किया है लेकिन सोशल मीडिया पर अब लोग इस खबर पर अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अमित माथुर नाम के यूजर ने लिखा कि “एक कहावत सबने सुनी होगी, बिन पैंदी का लोटा, दरअसल यह कहावत ओपी राजभर पर सटीक बैठती है। UP चुनाव में मोदी और अमित शाह को गुजरात भेजने वाले ओपी राजभर ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से करीब एक घंटे की मुलाकात की है।” अनिल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “ओपी राजभर तो पासवान से भी दो हाथ आगे निकल गए।”

पत्रकार शैलेश अरोड़ा नाम के यूजर ने लिखा कि “सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की चर्चा है। हालांकि सुभासपा की तरफ से खंडन किया जा रहा है। बहरहाल क्या सच, क्या झूठ पता चल ही जायेगा। वैसे ओपी राजभर ने कई बार कहा है कि ‘नेता दो मुहिया सांप होता है”

समीर चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा कि “ये जाति के ठेकेदार जनता को मूर्ख बनाते हैं, सत्ता बिना रह नहीं सकते।” हरीश कुक्रेती नाम के यूजर ने लिखा कि “कबड्डी प्लेयर हैं पाला तो बदलेंगे ही।” नीतीश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “वो नेता ही क्या जो झूठ न बोले।”

सुभासपा नेता ने किया खंडन: वहीं ओपी राजभर और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात की खबर पर सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा है कि “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी!”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: पीयूष मिश्रा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत जल्दी ये ट्वीट डिलीट करना पड़ेगा आपको! अफसोस,  ट्वीट करने से पहले अपने नेता से पूछ लेना चाहिए था।” अमित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “राजभर साहब आकर खंडन कर दें, वैसे तो रोज आते हैं मीडिया में।”

Also Read
कांग्रेस के पास गुंडे राजनेता नहीं है, अब पैकअप का समय है-फिल्म एक्टर ने सोनिया गांधी को लेकर किया ट्वीट तो लोग ऐसे लेने लगे मजे

एकलव्य जाटव नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हारे कहने से क्या होगा, उधर तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर सपा को टोपी पहनाने के फिराक में हैं।” आरके नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा में तो नहीं जायेंगे लेकिन ये राजभर जी का जलवा है कि डिप्टी सीएम के लिए मोटा भाई सलाह लें रहे हैं।”