हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Congress) में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। खींचतान के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को सीएम बनाने का फैसला हुआ था, ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस के पूर्व नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सीएम बनना चाहती हैं, उनके समर्थकों ने आलाकमान के खिलाफ नारेबाजी भी थी। अब प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) से मुलाकात की है तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
पूर्व सीएम ने बताया शिष्टाचार मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिभा सिंह (Jairam Thakur and Pratibha Singh) से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा कि शिमला में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह जी ने शिष्टाचार भेंट की। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@twitsbyvivek यूजर ने लिखा कि शिष्टाचार भेंट ही की होगी, अब आपको मुख्यमंत्री बनाने के लिए भेंट तो की नहीं होगी! @ASIFPATHANIYC यूजर ने लिखा कि लगता है कि जयराम ठाकुर कांग्रेस ज्वाइन करने का प्लान बना रहे हैं। @HaseebA25828534 यूजर ने लिखा सुक्खू जी ने भी तो जयराम रमेश से मुलाकात की थी, ये तो सम्मान है। @JeetugurjarAd यूजर ने लिखा कि मतलब कांग्रेस के हाथ से हिमाचल भी जाने वाला है?
@subodhbhard001 यूजर ने लिखा कि ये आपको (जयराम ठाकुर) बताने आई थी कि आपके अच्छे दिन अब चले गए। एक यूजर ने लिखा कि अरे कुछ दिन तो रुक जाते आप लोग, सुक्खू जी को कुछ दिन सत्ता का सुख ले लेने दो भाई। @prk_punit यूजर ने लिखा कि देख रहा है बिनोद, कैसे हिमाचल में कांग्रेस विपक्ष में आने वाली है। @Kumrodha999 यूजर ने लिखा कि प्रतिभा सिंह जी की जयराम ठाकुर जी के आवास पर हुई शिष्टाचार मुलाकात, राजनीति की कोई नई पारी हो सकती है।
बता दें कि जयराम ठाकुर पांच साल तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री रहे, विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गई और कांग्रेस को बहुमत मिला। कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद को लेकर खींचतान हुई। प्रतिभा सिंह खुद सीएम बनना चाहती थीं लेकिन आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नाम पर मुहर लगा दी। ऐसे कहा जा रहा था कि इससे प्रतिभा सिंह नाराज हुई, हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्टेज पर ही प्रतिभा सिंह को गले लगाया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं।