यूपी चुनाव को लेकर न्यूज़ चैनल पर होने वाली डिबेट के दौरान राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती रहती हैं। आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता एम. एच खान ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान से कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की औकात हो तो 403 सीटों पर चुनाव लड़ें।
एम. एच खान ने कहा – ओवैसी कह रहे हैं कि हम 100 सीटों पर चुनाव लड़कर यूपी में अपनी सरकार बनाएंगे। क्या 100 सीटों पर लड़ कर सरकार बनाई जा सकती है। यह सारी सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी स्क्रिप्ट नागपुर में लिखी गई है, वही
स्क्रिप्ट बीजेपी और ओवैसी को थमा दी गई हैं। जिसमें बताया गया है कि केवल धर्म की बात करना है, बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल नहीं उठाना है।
बीएसपी प्रवक्ता द्वारा लगाए आरोपों पर बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा – सांप्रदायिकता की स्क्रिप्ट लिखे जाने का आरोप हम पर लगाया जा रहा है लेकिन सफेद दाढ़ी वाला और बगैर दाढ़ी वाले मुसलमानों के बीच अंतर कौन कर रहा है? इस पर बीएसपी प्रवक्ता ने कहा – नरेंद्र मोदी को कोई चाचा जान बोल कर दिखाए। इसको लेकर प्रेम शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि एमएच खान चाचा जान जी इतना उत्तेजित मत होइए। जरा हमारी बात को भी गंभीरता से सुनिए।
पिता की बताई एक बात अब तक नहीं भूली हैं मायावती, CM बनने के बाद कुछ ऐसा था अनुभव
प्रेम शुक्ला ने कहा – एक जमाना था जब बसपा कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम कहती थी, ऐसा समय भी आया जब उसी कांग्रेस के साथ सपा और बसपा को जाकर मिलना पड़ा। अब इन पार्टियों को लगता है कि हम ध्रुवीकरण करके मुसलमानों को अपनी तरफ ले आएंगे।
वहीं वारिस पठान ने बसपा प्रवक्ता द्वारा लगाए आरोप पर कहा – मायावती कितनी बार तो भाजपा के साथ सत्ता में रहीं। चुनावी रैलियों में भाजपा की अच्छाइयों को गिनाते हुए वोट मांगती नजर आती थीं। ओवैसी के यूपी में आने से राजनीतिक पार्टियां घबरा गई हैं इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं। पठान ने कहा कि इस डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने संविधान की बात की जबकि यह संविधान को मानते भी नहीं हैं।