2024 विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष में खींचतान शुरू हो गई है। एक तरफ जहां अभी तक नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार के रूप में चर्चा हो रही थी तो वहीं अब इस लिस्ट में बसपा प्रमुख मायावती का भी नाम शामिल हो गया है। बीजेपी के खिलाफ देश में बने तीसरे मोर्चे में बहुजन समाज पार्टी को भी शामिल होने का निमंत्रण मिला है लेकिन अब बसपा ने अपनी शर्त रख दी है।
अब मायावती भी पीएम की रेस में?
खबरों के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी की तरफ तीसरे फ्रंट के सामने मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार बनाये जाने की शर्त रख दी गई है। बिना कांग्रेस के ही तीसरे फ्रंट को एकजुट करने में शरद पवार, ममता बनर्जी और के चंद्रशेखर लगे हुए हैं। मायावती की तरफ से रुख स्पष्ट किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम तरफ के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@SalmanT23345785 यूजर ने लिखा कि जिसका उत्तर प्रदेश में नामोनिशान खत्म हो गया, वह विधानसभा में मात्र एक सीट पर ही सफल हो पाई, उनको यह ख्वाहिश शोभा नहीं देती। @alok_17singh यूजर ने लिखा कि बहन जी आरएसएस को धोखा नहीं दे सकती। @yogesh_kpandey यूजर ने लिखा कि कितना शानदार मजाक कर रही है बीएसपी!
@RaniPadmaK यूजर ने लिखा कि मोदी जी से सीक्रेट डील कर लेती, इतनी तकलीफ उठाने की क्या आवश्यकता है? @ARUNKUMARSHUKL2 यूजर ने लिखा कि बहन जी तीसरे मोर्चे से दूर रहें तभी ठीक रहेगा ! इनको भाजपा में शामिल हो जाना चाहिये। @3rd_Handle यूजर ने लिखा कि मायावती जी को PM उम्मीदवार बनाए जाने पर तीसरे मोर्चे को विचार करना चाहिए यद्यपि बीजेपी पहले ही आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर यह राह कठिन कर चुकी है।
बता दें कि एक तरफ जहां बसपा की तरफ से मायावती को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की खबर सामने आई तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और इसी अधिवेशन में अखिलेश यादव को भी पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई है। अब देखने वाली बात यही है कि चुनाव से पहले तीसरे फ्रंट में कौन-कौन शामिल होगा और पीएम पद का उम्मीदवार कौन बनेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
