हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ हरियाणा निवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि राज्य सरकार ना तो किसी स्कूल को बंद करेगी और प्रदेश में शिक्षकों के पद खाली नहीं है। इन सब बातों की जानकारी देते हुए एक जगह मनोहर लाल खट्टर की जुबान फिसल गई। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने तंज कसा।
मुख्यमंत्री ने यहां पर कर दी गलती
मनोहर लाल खट्टर शिक्षक स्थानांतरण नीति का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कुछ विद्यालयों में शिक्षण संस्थान अंतरण नीति का कार्य रुका तो विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की संख्या में कमी आई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘100 से अधिक विद्यालयों में हमने देखा कि वहां पर टीचरों की संख्या कम है और अध्यापक वहां पर ज्यादा हो गए हैं।’ मनोहर लाल खट्टर के इसी बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता ने चुटकी ली।
राजीव राय ने यूं ली चुटकी
मनोहर लाल खट्टर के वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने लिखा कि 12वीं पास के बाद इंटर का नतीजा… हरियाणा के स्कूलों में टीचर कम अध्यापक ज्यादा।राजीव राय द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के लिए रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रवि कुमार रंजन नाम के ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करते हैं कि इन्होने सच में 12वीं के बाद इंटर पास किया है। अबू तला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – डिजिटल इंडिया बन गया है, ये सब उसी का नतीजा है। प्रीति देवी नाम की एक ट्विटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखती हैं, ‘और ये रिजल्ट भाजपा वालों के पास मिलेगा।’ एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि इस हिसाब से तो स्टूडेंट कम और छात्र ज्यादा होंगे।
जय बहादुर यादव नाम की एक यूजर ने लिखा कि भाजपा में तो गजब के ही नेताओं को भर्ती कर लिया गया है, जिन्हें कुछ भी मालूम नहीं है। ईश्वर दत्त मौर्या नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ कैसे-कैसे लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री बना दिया जाता है। जिनको यह तक पता नहीं कि वह क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं। देश के लिए और जनता के लिए क्या कर रहे हैं, केवल अपना और अपने परिवार का विकास करने में लगे हुए हैं।
संजू सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘यही है बीजेपी वालों का विकास।’ जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया था कि 12वीं के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को लैपटॉप दिए जाएंगे। अमित शाह के बयान पर लोगों ने खूब मजे लिए थे।
