दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब नीति मामले में सीबीआई आज यानी 26 फरवरी को पूछताछ करेगी। इस पूछताछ से पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अगर उन्हें जेल में भी रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

सीबीआई जांच से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ” आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं और सारी जांच में सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी देना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।”

मनीष सिसोदिया पर अरविंद केजरीवाल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए ट्वीट पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ” भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं, जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जेल से जल्द लौटें। दिल्ली के बच्चे, अभिभावक और हम सब आपका इंतजार करेंगे।”

संजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला

इस मसले पर ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री है और अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बेच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया, अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल को बदनाम कर रहे हैं और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रहे हैं। मोदी जी हिम्मत है तो अडानी की जांच करा कर दिखाइए।

जानकारी के लिए बता दें कि शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने इससे पहले भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है। बीजेपी मनीष सिसोदिया और आप सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अच्छा काम करने की वजह से सरकार उनकी पार्टी से डर गई है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पुलिस जल्द ही सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।