आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदल दी है। पार्टी की लिस्ट के अनुसार, सिसोदिया अब पटपड़गंज से नहीं बल्कि जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह लिस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मनीष सिसोदिया को खुला चैलेंज दे रहे हैं। यह वीडियो 2022 का बताया जा रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो एक चैनल का है, इस वीडियो में गौतम गंभीर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सिसोदिया में दम है तो 2025 में पटपड़गंज सीट से लड़ लें भागना नहीं…। आप की सीट लिस्ट सामने आने के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि आप ने पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी ने इनफ्लुएंसर अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया है।

वायरल वीडियो पर लोग क्या कमेंट कर रहे हैं?

@SanjeevJayhind_ नामक यूजर ने कहा है कि भैया भाजपा में एक से एक भविष्य वक्ता है। गौतम गंभीर ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि 2025 में मनीष सिसोदिया में हिम्मत है तो पटपड़गंज से चुनाव लड़े। अब पटपड़गंज से बोझा सर चुनाव लड़ रहे है। मनीष चिचा भाग गए।

वहीं @VIVEK121292 का कहना है कि गौतम गंभीर इस वक्त भारतीय टीम के कोच हैं। अक्सर उनकी बातें लोगों को कचोट जाती हैं। लोग उन्हें आपा खोने और आरपार बोलने वाले इंसान के रूप में पहचानते हैं इसके बाद भी उनकी खरी-खरी बातें ज्यादातर मौकों पर सच्चाई लिए रहती हैं। अब मनीष सिसोदिया के बारे में उनकी ये बातें सुनिए।

हालाांकि @AvkushSingh का कहना है कि गौतम गंभीर ने 2022 में ही भविष्यवाणी कर दी थी। मनीष सिसोदिया अगर दम है तो भागना मत 2025 विधानसभा चुनाव पटपड़गंज से ही लड़ लेना और आज सिसोदिया अपनी विधानसभा छोड़ के भाग गए।

AAP Dilip Pandey: दिलीप पांडे ने कहा है कि उनके चुनाव न लड़ने के फैसले को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही थीं इसलिए उन्होंने चुप्पी को तोड़ने का फैसला किया।

आप खुद देखिए यह वायरल वीडियो-