दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी घोटाले मामले में जांच के लिए फिर बुलाया है। खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसकी जानकारी सामने आते ही AAP नेताओं ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि पहले घर पर रेड डाली गई, बैंक चेक किया गया, कुछ नहीं मिला तो अब पूछताछ के लिए बुलाया है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
आप विधायक ने पीएम मोदी पर कसा तंज
आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि नहीं मानोगे नरेंद्र मोदी जी, गुजरात में प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनवायेंगे ही। जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नज़दीक आ रहा, वैसे-वैसे ये प्रचार से रोकने की हर कोशिश कर रहे हैं। आप राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने लिखा कि सिसोदिया जी ने दिल्ली के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी BJP वालो को यह हजम नहीं हुआ इसलिए BJP ने ED, CBI मनीष जी के खिलाफ छोड़ दी। BJP कितना भी जुल्म करे पर सत्य पराजित नहीं हो सकता।
कुलदीप कुमार ने लिखा कि आपने दिल्ली के सरकारी स्कूल में पड़ने वाले लाखों बच्चो का भविष्य बनाया है, सभी की दुआएं आपके साथ हैं, ये कंस की औलाद आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। ये कुछ भी कर लें, गुजरात में बदलाव तो हो कर रहेगा! कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने लिखा कि शराब घोटाले में स्वघोषित क्लीन चिट ले रहे सिसोदिया जी को CBI द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने का कांग्रेस स्वागत करती है। कांग्रेस ने सर्वप्रथम लिखित शिकायत कर शराब घोटाले में आपके भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की थी। भाजपा व उनके ही सहयोगी दलों के अन्य नेताओं पर कब कार्रवाई होगी?
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी, करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि चोरों को, शराबियों को, काले धन का धंधा करके देश से गद्दारी करने वालों को भगत सिंह कहने का पाप कोई बहुत गिरा हुआ आदमी ही कर सकता है। मनीष , सत्येंद्र और केजरीवाल की तुलना किसी ठग, 420 अपराधी से ही की जा सकती है किसी क्रांतिकारी से नहीं।