दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। CBI ने शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फ़रवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सुबह से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने एक का अंदेशा जता रहे थे और प्रदर्शन कर रहे थे।

मनीष सिसोदिया ने सुबह ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा था कि वो भगत सिंह के अनुयायी हैं, भगत सिंह देश के लिए शहीद हो गए थे। हमारे लिए तो झूठे आरोपों में जेल जाना बहुत छोटी चीज है​। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

विनोद कापडी ने लिखा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई तो मिलनी ही चाहिए। अद्भुत महापुरुष हैं सर आप एकदम दिव्य पुरुष। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि मैं तो पिछले पांच साल से कह रहा हूं कि मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं। इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है।

@Interceptors यूजर ने लिखा कि ये तो पहले से ही फिक्स था, सीएम ने तो सुबह ही ट्वीट कर दिया था। ​​​​​​ @thehawkeyex यूजर ने लिखा कि ये तो हैरान करने वाला है, केजरीवाल जी के क्लीन चिट की अब कोई वैल्यू नहीं रह गई है। @shals77 यूजर ने लिखा कि अडानी को गिरफ्तार कर लेते.. भ्रष्टाचारी मौज उड़ा रहे हैं और शिक्षा क्रांति लाने वाले को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा रहा है.. बेशर्म भाजपा।

@ImranSamblShahi ने लिखा कि शिक्षा के मंदिर को पवित्रम बनाने वाले योद्धा मनीष सिसोदिया को परेशान करना घोर अंधकार युग है। सत्य असत्य से युक्त नए महाभारत की शुरुआत है जनता सारथी बनकर युद्ध में निपटेगा और भगवान भी आपको माफ़ नहीं करेगा, अशोक पंडित ने लिखा है कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! चोरी-डकैती करने के बाद भाजपा को दोष देने का मतलब नहीं है!