राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 सितंबर की शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू यादव ने मीडिया से भी बात की। लालू यादव ने कहा कि ‘अभी सोनिया गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में व्यवस्त हैं। हम लोग एक बार फिर मुलाकात करेंगे और बैठकर चर्चा करेंगे।’

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले नीतीश कुमार?

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को हटाने का काम करेंगे। मैडम सोनिया गांधी से बात हुई है, अध्यक्ष पद चुनाव खत्म होने के बाद हम फिर से मिलकर बातचीत करेंगे। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सोनिया जी से बात की। हमारा विचार है कि विपक्ष को एकजुट होकर और मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग लालू प्रसाद यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @kumar22858672 यूजर ने लिखा कि लगता है घोटाले करने वालों से सोनिया गांधी बात करने को तैयार नहीं है इसलिए कह दिया कि बाद में बात करेंगे लालू जी। @AnuragA49099624 यूजर ने लिखा कि सुनने में आया है कि सोनिया जी ने लालू जी और नीतीश बाबू को चाय पिलाकर विदा कर दिया। कहा विपक्षी एकता पर बात बाद में करेंगी पहले पार्टी में एकता हो जाए। नीतीश बाबू बहुत उम्मीद लेकर गए थे।

@vinayksingh116 यूजर ने लिखा कि ठीक है, बाद में बात करेंगी लेकिन इस तरह घर से नहीं निकालना चाहिए था मैडम को! @Birsaberojgar यूजर ने लिखा कि आप ठीक हो गए क्या? जेल में तो हमेशा बीमार ही रहते थे, कभी RIMS तो कभी AIIMS, ठीक हो ही गए हैं तो बेल कैंसल करवाया जाए क्या अब? अब ये बता रहे हैं कि देश किधर जा रहा है! एक यूजर ने लिखा कि यह गठबंधन धरा का धरा रह जायेगा, जब सीट बंटवारे की बात होगी तो कुर्बानी कोई नहीं देगा।

बता दें कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। जेडीयू के कई नेता कह चुके हैं कि नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के अच्छे और मजबूत दावेदार हैं। हालांकि नीतीश कुमार खुद को पीएम की रेस से बाहर बताते हैं लेकिन भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार फिलहाल सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। पिछले महीने ही नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया था।