बुधवार को नोटबंदी को एक साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 500 और हजार के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे, बुधवार को मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर बीजेपी जहां ‘काला धन विरोध दिवस’ मना रही है तो वहीं एक और ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग सवाल कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल 8 नवंबर को ही आडवाणी का जन्मदिन होता है और इसी दिन पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लागू किया था। इसी बात पर सोशल मीडिया का एक धड़ा आडवाणी को ट्विटर पर ट्रोल कर रहा है। लोग बीजेपी पर आडवाणी का जन्मदिन भूलने का आरोप लगा रहे हैं।
कुछ लोग कह रहे हैं कि नोटबंदी के प्रमोशन के चक्कर में बीजेपी अपने पितामाह आडवाणी जी का जन्मदिन तक भूल गई। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने जानबूझकर आडवाणी जी के जन्मदिन के ही दिन नोटबंदी लागू की। कुछ ने पीएम मोदी पर आडवाणी का बर्थडे हाईजैक करने का आरोप भी लगाया है। कुछ लोगों ने नोटबंदी को शिष्य द्वारा गुरु को दी गई दक्षिणा कहा है।
इसी चक्कर में बी जे पी के पितामह आडवाणी जी का जन्मदिन भूल गए पूरी ताकत नोटबंदी प्रमोसन में लगा दी
— paliwal nishish (@NishishP) November 8, 2017
8 नवम्बर आडवाणी जी का जन्मदिन
8 नवम्बर मोदी जी ने नोटबंदी की
कुछ समझे दया#HappyBirthdayAdwaniJi
— मलंग (@kulbir_Singh_) November 8, 2017
क्या मोदी ने जान बूझकर 8 नव.आडवाणी के जन्मदिन को नोटबंदी के लिए चुना ताकि यह डिजास्टर हमेशा #blackday के रूप में मनाया जाये !
— Papsa Theba (@PapsaTheba) November 8, 2017
अडवाणीजी के जन्मदिवस को पूरा भारत ब्लैक डे मनाये इसलिए तो नोटबंदी नही की मोदीजी ने. आखिर मोदीजी को आडवाणी जी से इतनी नफरत क्यों है
— Altafshaikhlatur (@Altaflatur) November 8, 2017
ऐसा लगता है कि लोह पुरुष माननीय आडवाणी जी का जन्मदिन आज नोटबंदी की गाथा में कहीं गुम हो गया। https://t.co/4CeuYVM39q
— अभिमन्यु गुलाटी (@abhimanyugulati) November 8, 2017
लोग कहते है मोदीजी आडवाणी जी को अब भाव नही देते,ईधर मोदी ने नोटबंदी भी आडवाणी जी के जन्मदिन पर किया।
— Dilip Kumar (@westtola) November 8, 2017
आज आडवाणी जी का जन्मदिन है और मोदी ने एक साल पहले आज के दिन ये नोटबंदी किया था, समझ जाओ, अडवाणी के जन्मदिन को #DhokhaDiwas मानाने की योजना मोदी जी ने पहले से ही पाल रखी थी।
— Akhilesh Choudhary (@aapakhi) November 8, 2017
साल भर से सारा देश सोच रहा था कि आखिर मोदीजी ने नोटबन्दी क्यों लागू की? आज साफ़ हुआ है कि ये #आडवाणी_जयन्ती को हाईजैक करने के लिए किया गया था। अब लोग आडवाणी के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं।#BJPMoneyLaunderingDay#BlackDay#DemonetisationScam@KapilSibal @INCIndia
— Kapil Sibal-Team (@KapilSibalteam) November 8, 2017
8नवम्बर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है
8नवम्बर 2016 को मोदी जी ने नोटबंदी करके,आडवाणी जी के जन्मदिन को यादगार बना दिया— आचार्य राजरत्नम् (@RajkumarRatnap2) November 8, 2017
नोटबंदी आडवाणी जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास था ।
उनके जन्मदिन पर
शिष्य की गुरुदक्षिणा थी ।— Kaushlendra Suman (@KaushlendraSuma) November 8, 2017
जहां बीजेपी इस दिन को काला धन विरोध दिवस के रूप में मना रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे काला दिवस बताया है। पीएम मोदी ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर नोटबंदी में जनता की तरफ से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदम का लोगों ने समर्थन किया, इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं।’ वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटबंदी एक त्रासदी है। पीएम मोदी द्वारा बिना सोचे-विचारे लिए गए फैसले के कारण जितने भी ईमानदार भारतीयों को परेशानी हुई, हम उनके साथ खड़े हैं।’ बता दें कि कुल 18 पार्टियां नोटबंदी की सालगिरह पर विरोध जताने के लिए देश भर में रैलियां निकालेंगी। राहुल गांधी सूरत में रैली का प्रतिनिधित्व करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में टीएमसी की रैली का प्रतिनिधित्व करेंगी।
I bow to the people of India for steadfastly supporting the several measures taken by the Government to eradicate corruption and black money. #AntiBlackMoneyDay
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017