सोशल मीडिया पर इन दिनों जम्मू-कश्मीर के एक टैक्सी ड्राइवर की ईमानदारी की चर्चा खूब हो रही है। इस टैक्सी ड्राइवर का एक वायरल वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल, इस कश्मीर युवक ने एक महिला टूरिस्ट का खोया पर्स उसे लौटा दिया। उस पर्स के अंदर महिला का आईफोन और 500-500 के नोटों की एक गड्डी थी और यह बात उस कश्मीरी युवक को बहुत अच्छे से पता थी। बावजूद इसके उस ड्राइवर ने महिला का पर्स उसे काफी खोजबीन के बाद लौटा दिया। इस कैब ड्राइवर की ईमानदारी की तारीफ हर कोई कर रहा है।

महिला के पर्स में था कीमती सामान

यह घटना पहलगाम की बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर daily.bharat.news के नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कश्मीरी टैक्सी ड्राइवर एक टूरिस्ट महिला को उसका खोया पर्स लौटा रहा है। महिला को पर्स मिलने की खुशी उसके चेहरे पर देखी जा सकती है। वह महिला पर्स में अपना सामान चेक करती है तो उसमें कई जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ-साथ आईफोन और 500-500 के नोटों की एक गड्डी नजर आती है।

शॉल ओढ़कर आई महिलाओं ने 14 मिनट के अंदर 14 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, हैरान कर देगा वायरल वीडियो

पर्स मिलने के बाद महिला ने गले लगाकर किया शुक्रिया अदा

बता दें कि महिला का यह पर्स उसी कश्मीरी युवक की गाड़ी में छूट गया था जिसमें उसने यात्रा की थी। जब ड्राइवर को वह बैग मिला तो उसने उस पर्स के मालिक की खोजबीन शुरू कर दी और सफलतापूर्व उसे उसके मालिक तक पहुंचा दिया। बैग के अंदर मिली जानकारी और लोकल लोगों की मदद से ड्राइवर ने टूरिस्ट से संपर्क किया और सारा सामान लौटा दिया। वायरल वीडियो में महिला टूरिस्ट ड्राइवर की ईमानदारी के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उसे गले लगाया और तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। वहीं ड्राइवर भी महिला से कहता दिख रहा है कि आप हमारी बहन जैसी हैं, आप तसल्ली से सामान चेक कर लीजिए।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उस कश्मीरी ड्राइवर की जमकर सराहना की है। एक यूजर ने कहा है कि भारत में सबसे अच्छी जगह है कश्मीर, यहां आपको कोई भी व्यक्ति आपका अपमान करते हुए नहीं मिलेगा.. आपका स्वागत किया जाएगा। यह वाकई धरती पर स्वर्ग है।

एक अन्य यूज़र ने लिखा, “इस तरह के लोग इस बेरहम और चालाक दुनिया में मिलना मुश्किल है… भगवान उन्हें जरूर इनाम देंगे।”

एक यूज़र ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा है,”सच में, ज़ोगिला पास वॉर मेमोरियल में मेरा UPI पेमेंट काम नहीं कर रहा है और कश्मीरी भाई कहते हैं कि कोई बात नहीं आप श्रीनगर जाकर दे देना आप हमारे मेहमान हैं।”

यहां देखें वायरल वीडियो