वर्दी की चौड़ में अक्सर पुलिसवाले आम आदमी को परेशान करते हुए सड़कों पर आए दिन दिख जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मामूली पार्किंग विवाद में एक कैब ड्राइवर को पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों में पुलिसवाले के खिलाफ आक्रोश है। लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पार्किंग विवाद को लेकर हुई बहसबाजी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के RT नगर इलाके की है। सोशल मीडिया पर कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच तीखी बहस हो रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद मामूली से पार्किंग विवाद को लेकर है जिसमें पुलिसकर्मी ने सबसे पहले कैब ड्राइवर को पकड़कर धक्का दे दिया।

SDM हूं मैं यहां का मुझे हाथ लगाया तो…. अधिकारी और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच थप्पड़कांड का वीडियो वायरल, चौंका रहा पूरा मामला

पुलिसवाले ने कैब ड्राइवर का मोड़ा हाथ

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने कैब ड्राइवर के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसमें धक्का-मुक्की हुई और पुलिसवाले ने कैब ड्राइवर का हाथ पकड़कर मोड़ दिया। इस पूरी घटना को गाड़ी में ही बैठे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के आधार पर नेटिज़न्स पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

5 मिनट के पार्किंग विवाद को लेकर हुआ विवाद

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन के मुताबिक, यह घटना RT नगर में शेल पेट्रोल स्टेशन के पास फ्लाईओवर के पास की है। बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी मुश्किल से पांच मिनट के लिए वहां पार्क की थी तभी ट्रैफिक पुलिस वाला उसके पास आया और चिल्लाने लगा। दोनों के बीच बहसबाजी हुई और कथित रूप से ने पुलिसवाले ने सबके सामने कैब ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया।

अपना बचाव करता नजर आया ड्राइवर

चश्मदीदों ने इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ही गलती बताई है। वीडियो में ऑफिसर ड्राइवर से भिड़ता हुआ दिख रहा है। वहीं ड्राइवर अपना बचाव करता नजर आ रहा है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने वीडियो पर रिएक्ट किया और लोकल ट्रैफिक पुलिस के अकाउंट्स को टैग किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के एक्शन की अपडेट नहीं है।

चलती ट्रेन में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बच्ची के साथ की गंदी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने निकाली पूरी कुंडली

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने पुलिसवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने बताया कि इस तरह के व्यवहार से कानून लागू करने वाली एजेंसियों पर लोगों का भरोसा कम होता है और सम्मान के बजाय डर का माहौल बनता है।

एक यूज़र ने लिखा, “यूनिफॉर्म सम्मान के लिए होती है, डर के लिए नहीं। जब पार्किंग का छोटा सा झगड़ा मारपीट तक बढ़ जाता है, तो यह सिस्टम की नाकामी का संकेत है। असली मुद्दा पार्किंग की जगह नहीं है; यह पावर का गलत इस्तेमाल है।”

एक और यूज़र ने कमेंट किया, “कुछ दिन पहले ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने एक नागरिक पर हमला किया था। किसी को नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। अजीब बात यह है कि वे बस चेतावनी या मामूली सज़ा देकर बच जाते हैं, लेकिन अगर मामला उलटा हो तो आम आदमी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो