गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां सीएम केजरीवाल दिल्ली मॉडल को गुजरात में लागू करने की बात करते हैं तो वहीं भाजपा के नेता दिल्ली मॉडल को ही फेल बताते हैं। अब गुजरात पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। 

गुजरात पहुंचे कपिल मिश्रा ने कसा तंज

गुजरात पहुंचे कपिल मिश्रा से जब पूछा गया कि ‘आप’ आरोप लगाती है कि भाजपा नहीं चाहती कि गुजरात में आप आए, इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी गंजे से बाल उगाने का तेल खरीदोगे क्या? यही केजरीवाल की गारंटी है। गंजा कंघी बेंच रहा है, गंजा बाल उगने का तेल बेंच रहा है। अगर ऐसा है तो पहले खुद के उगाकर दिखाओ ना भाई? 

केजरीवाल की गारंटी पर कपिल मिश्रा का सवाल

कपिल मिश्र ने कहा कि दिल्ली में नौकरियां कहां है? 3241 नौकरियां दी हैं पिछले सात सालों में? और कह रहे हैं कि गुजरात में सबको नौकरी दे दूंगा। पंजाब में सैलरी नहीं दे पा रहे हैं और कह रहे हैं कि गुजरात में हजार रूपये दे दूंगा। गुजरात में हीरे को पहचानने वाले लोग होते हैं, यहां उनका तेल कोई नहीं खरीदेगा। कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब यह है कि साबरमती रिवर फ्रंट पर रोहिंग्या लोगों को बसाना!

कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि गुजरात के लोगों को हीरे की परख हैं और वो कोयले का प्रवेश नहीं होने देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि गुजरात में 2002 के बाद दंगे होने बंद हो गए वहीं दिल्ली में 2015 के बाद शुरू हो गए हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में एक भी नया स्कूल, अस्पताल और ब्रिज नहीं बना है। AAP पर हमला बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि दिल्ली मॉडल का मलतब है कि ढोकला की जगह वीयर, फाफड़ा की जगह रम, खाखरा की जगह वाइन और सोमनाथ की जगह शाहीनबाग!

बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली मॉडल पर गुजरात को विकसित करने का वादा कर रहे हैं जबकि भाजपा के नेता गुजरात की जनता से केजरीवाल से दूरी बनाए रखने की बात कहते नजर आ रहे हैं। गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष रहे गोपाल इटालिया पर भी हमला बोलते हुए कपिल मिश्र ने कहा कि इटालिया ने कहा था सत्यनारायण कथा में ताली बजाने वाले हिजड़े होते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सेना पर सवाल उठाने वाले के पीछे खड़े होकर ताली बजाने वाले लोग क्या होते हैं।