कानपुर पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक बदमाश को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने पर साफ़ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी तमंचा धारी बदमाश को पकड़ने का वीडियो बनवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग इस बेकार एक्टिंग बता रहे हैं।
कानपुर के नवाबगंज का वीडियो वायरल
वीडियो कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय बदमाश को पकड़ने का वीडियो बनवा रहे हैं। वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि इसका हाथ भी पकड़ो, मैं वीडियो बना रहा हूं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी आकर बदमाश का हाथ पकड़ता है और दूसरा पुलिसकर्मी बड़े ही आराम से धीरे-धीरे फ़िल्मी स्टाइल में बदमाश के कमर से पिस्टल निकालता है।
हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है आरोपी का पिता
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक जिसकी उम्र बीस साल है, उसका नाम आजाद बहादुर है। तमंचे के साथ पकड़े बदमाश का पिता का नाम रामबाबू है, जो एक हिस्ट्रीशीटर है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात की फिराक में था इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्म की शूटिंग की तरह प्रतीत हो रहा है। यही वजह है कि कानपुर पुलिस के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं। @sanjayjourno ने लिखा, ““ठाएँ-ठाएँ” के स्वर से बदमाशों को खदेड़ने के प्रयोग की अपार सफलता के बाद अब कानपुर की पुलिस को तमंचाधारी बदमाश पकड़ते देख दिल बाग-बाग हो जाएगा। ऐसी दिलेरी, ऐसी बहादुरी की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। मेरा तो शब्द कोष कमजोर पड़ गया है। इस बहादुरी के लिए सर्वोत्तम सम्मान दिया जाए।”
@AhteshamFIN यूजर ने लिखा कि ये कोई फिल्मी सीन नहीं है। कानपुर के नवाबगंज थाना प्रभारी PK पांडे साहब ने छापेमारी करके तमंचे के साथ युवक को Live अरेस्ट किया है। अखिलेश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि देखकर लग रहा है कि मूवी का डायरेक्टर गड़बड़ है। वीडियो कानपुर जनपद के नवाबगंज थाने के अपराधी पकड़ने का बताया गया है। @kumarsauvir1 यूजर ने लिखा कि कानपुर के नवाबगंज पुलिस ने इसी तरह का स्वांग-सफेड़ा जैसी लघु हास्य-नाटिका प्रस्तुत की है। कुछ भी हो, कानपुर की यह करतूत पूरे यूपी की पुलिस के चेहरे पर कालिख तो पोत ही चुकी है।