ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगभग डेढ़ साल पहले कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो हो गए थे।। अब वह सदन में बीजेपी की तरफ से बैटिंग करते नजर आते हैं। कभी कृषि कानूनों के समर्थन में अपना भाषण देते हैं तो कभी नरेंद्र मोदी कि तारीफ करते हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो वह किसान मुद्दों को लेकर ही मोदी सरकार पर निशाना साधते थे। अपनी चुनावी रैलियों में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात करते थे।
एक बार उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 84 वें महाअधिवेशन के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि 4 वर्षों में जहां एक तरफ मेरा किसान, मेरा नौजवान, मेरी महिला पस्त हो चुकी है। वहीं भाजपा के एक मंत्री संत्री और तंत्री पूरी तरह से मस्त हो चुके हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यह भाईचारे की भावना में द्वेष फैलाने का काम करते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सिंधिया ने कहा था कि सरकार रक्षक के बदले भक्षक बन जाता है, किसानों के सीनों पर गोलियां चलाई जाती हैं।
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यहां बड़े-बड़े उद्योगपति गरीबों को लूट कर देश से भाग जाते हैं। और मेरे गरीब नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठेंगा दिखाया जाता है। इसी संबोधन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि इस सरकार के द्वारा पूरे देश में असहिष्णुता फैलाई जाती है। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सिंधिया ने किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि, ‘ उनकी पार्टी को पाकिस्तान के बजाय अपने देश के अंदर देखना चाहिए। भारत में अहम मुद्दा नौकरियां हैं, यहां मुद्दा किसान है। यह मुद्दा हर नागरिक का मान, सम्मान और पहचान है।’
नोटबंदी के मुद्दे पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी बताएं कि उनके इस अपराध के लिए देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे। मोदी सरकार को तानाशाही वाली सरकार बताते हुए उन्होंने कहा था कि इस समय देश में एक ऐसी सरकार है जिसने तानाशाही वाले तरीके से एक गैर लोकतांत्रिक फैसला कर नोट बंदी का ऐलान कर दिया। इसके चलते इस देश की अर्थव्यवस्था के इंजन से तेल ही निकाल लिया गया।
बता दें कि अभी हाल में ही उड्डयन मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा था कि मोदी सरकार के कारण ही हवाई यात्रा का लोकतंत्रीकरण हुआ है। जो पहले कभी नहीं हुआ था। यह सरकार देश के गरीब जनता को सुलभ हवाई यात्रा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।