गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है। भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। वहीं IB की रिपोर्ट और लिखकर सरकार बनाने की भविष्यवाणी करने वाले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी को महज 5 सीटें मिली हैं। इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने तंज कसा है। नड्डा ने कहा कि लोगों के साथ झूठ बोलने वाले ऐसे नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल पर नड्डा ने कसा तंज
एजेंडा आजतक (Agenda Aaj Tak) कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP, JP Nadda) ने कहा कि गुजरात में लोग कागज पर लिखकर सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, भविष्यवाणी कर रहे थे। वो यह भी कह सकते थे कि हम प्रबल दावेदार हैं लेकिन वो लिखित भविष्यवाणी कर रहे थे, नतीजे हम सभी के सामने हैं। इन्होने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की, इन्हें सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगने चाहिए। आप अगर आंकड़े समझ में नहीं आये तो आप किस तरह की गैरजिम्मेदाराना पार्टी हैं और सरकार है.. इसको ध्यान में रखना चाहिए।
“झूठ बोलने वालों को माफ़ी मांगनी चाहिए”-नड्डा
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि हमारी पार्टी में ऐसा कोई करता या बोलता है तो टीवी चैनलों में खूब दिखाया जाता है, उनके (Arvind Kejriwal) बयानों पर भी चर्चा होनी चाहिए। नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता संभल कर बोलते हैं। हम अगर जीतने वाले भी हों तो भी हम यही कहते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पांच सीट लाने वाले सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। ये हसीन सपने नहीं तो क्या है? जेपी नड्डा ने कहा कि झूठ बोलने वालों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ShafiqA80730195 यूजर ने लिखा कि नोटबंदी के फायदे समझने के लिए देश की जनता चोराहे पर इंतजार कर रही है! नोटबंदी के फायदे बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के किस चौराहे पर आ रहे हैं? @rewa2478 यूजर ने लिखा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के समय भाजपा के नेता, केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सरकार बनाने का दावा किया था। हिमाचल प्रदेश में आप भी रिवाज बदलने की बात कर रहे थे लेकिन हुआ क्या?
@irambabusaini यूजर ने लिखा कि सब अपनी जीत की ही भविष्यवाणी करते हैं और करेंगे भी। हिमाचल और MCD में आप लोग कोई भजन थोड़े ही गा रहे थे, आप भी देश से माफी मांगो। एक यूजर ने लिखा कि 15 लाख हर किसी के खाते में, हर साल दो करोड़ रोजगार, किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाले क्या सिर्फ माफी से ही माफ कर दिए जायेंगे? @Atulkumarseth2 यूजर ने लिखा कि हिमाचल में यह कमल खिलाने की बात कर रहे थे और नतीजे आपके सामने हैं।