गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जहां सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, वहीं चुनाव के नतीजों में AAP को सिर्फ पांच सीटें मिली हैं। इनमें एक विधायक भूपत भयाणी (Bhupat Bhayani) ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। चुनाव के दौरान आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार कांग्रेस को वोट ना देने की अपील कर रहे थे। उनका कहना था कि कांग्रेस विधायक (Congress MLA) बाद में भाजपा में चले जायेंगे। ऐसे में अब जब आप विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लोगों के निशाने पर आ गए।
आप विधायक ने दिया भाजपा को समर्थन देने का ऐलान
जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से जीतकर AAP विधायक भूपत भयाणी (AAP MLA Bhupat Bhayani) पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इससे पहले वह भाजपा में थे और चुनाव से कुछ महीने पहले ही AAP में शामिल हुए थे। खबरों के अनुसार भूपत भायाणी ने भाजपा में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि मैं पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स ने की प्रतिक्रियाएं
@Jay23Sharma यूजर ने लिखा कि सवाल होता था कि कांग्रेस वाले ही क्यों बिकते हैं? अब कोई इनसे भी सवाल करे। वैसे भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। इतनी बड़ी जीत के बाद भी पेट नहीं भरा और विपक्ष को खत्म करने में लगे हैं। @nrshashi यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल को ये खबर देकर पूछिए कि उस दंभ का क्या हुआ, जिसमें वो कहते फिरते थे कि कांग्रेस के विधायक दूसरे खेमे मे चले जायेंगे लेकिन हमारे नहीं। @sharad1929 यूजर ने लिखा कि लगता है गुजरात में भी हिमाचल की तरह खाता Zero हो जाएगा। आम आदमी पार्टी केवल वोट कटुआ पार्टी बनकर रह गई।
@NeelkamalGemaw3 यूजर ने लिखा कि ये तो होना ही था, बी टीम वोट कटुआ बनकर कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी को सत्ता में फिर से लाने के लिए ही गई थी। कुछ दिनों में AAP की गुजरात यूनिट को भंग कर बीजेपी में मर्ज ना कर दी जाए तो कोई अचरज नहीं होगा। @Naushad45150500 यूजर ने लिखा कि आप पार्टी वाले कहते थे कि कांग्रेसी ही बिकते हैं और कांग्रेसी ही दूसरी पार्टी में जाते हैं, तो ई भाई साहब बिके नहीं बल्कि इस घर से उस घर में शिफ्ट हुए हैं। एक यूजर ने लिखा कि जिस काम के लिए आप में थे, वह हो गया है अब वहां क्या करेंगे?
बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों में बायड़ से धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोड़िया से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं। झाला और मावजी देसाई भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में 156 सीटों की रिकॉर्ड जीत के बाद सोमवार को सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) शपथ लेंगे। इस भव्य समारोह में खुद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल होने वाले हैं।