प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा किया था, जिसमें वह कई कार्यक्रम में शामिल हुए और कई योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास किया। पीएम मोदी के अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरों को शेयर कर पत्रकार दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने तंज कसा है। दरअसल पीएम मोदी की चार तस्वीरें शेयर की गई हैं, चारों में पीएम मोदी अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहे हैं, दावा किया गया है कि ये तस्वीरें एक ही दिन की हैं और पीएम मोदी अलग-अलग कपड़े पहने हुए हैं।
पीएम मोदी पर यूं कसा तंज
पत्रकार दीपक शर्मा ने पीएम मोदी की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि 4 कार्यक्रम, 4 कपड़े? सभी तस्वीरें आज की हैं और अभी अहमदाबाद की तस्वीर आना बाकी है। 18 घंटे काम करने वाले साहेब का वक्त, ये कम्बख्त पोशाकें कितना खा जाती हैं? सोशल मीडिया पर लोग दीपक शर्मा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@veeruchauhan99 यूजर ने लिखा कि PM पर व्यक्तिगत हमले करने की इतनी आजादी के बावजूद इनको कैसे प्रतीत होता है कि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है और कितनी आजादी चाहिए? @MuditParash4449 यूजर ने लिखा कि काम और अलग-अलग कार्यक्रम दिखाई नही देंगे लेकिन आपको पोशाकें दिखाई दे रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि गजब के प्रधानमंत्री हैं हमारे, उनके खिलाफ बोलने वालों को सिर्फ उनके खाने, पहनने का ही विरोध करने का ही मौका मिलता है।
@themannitalks यूजर ने लिखा कि एक दिन में चार कार्यक्रम किए, उसका कोई महत्व नहीं है आप के लिए बल्कि आपकी सारी एकाग्रता उनकी पोशाकों पर टिकी हुई है। इसमें शायद आपकी नियत और ईर्ष्या झलक रही है। @ddbhaiya यूजर ने लिखा कि अरे दीपक जी, कुछ काम की बात करो। मोदी ने क्या पहना, क्या खाया.. इसी को पत्रकारिता कहते हैं क्या? @SachinS47445064 यूजर ने लिखा कि दो पिक्चर में तो केवल गमछा बदले हैं और उसमें आपको इतनी परेशानी हो रही है, कितनी शर्म की बात है आपके लिए महोदय।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर (PM Modi’s Visit Nagpur, Maharashtra) पहुंचे थे, जहां उन्होंने नागपुर मेट्रो (Nagpur Metro) के पहले फेज का उद्घाटन किया था और दूसरे फेज के मेट्रो का शिलान्यास किया था। अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी गोवा पहुंचे थे, उसके बाद वहां से वह गुजरात पहुंचे जहां 12 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना था। इन्हीं कार्यक्रमों की अलग अलग तस्वीरों को शेयर कर पत्रकार दीपक शर्मा ने सवाल उठाये।