सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की चर्चा खूब हो रही है जहां सिर्फ आतिशबाजी पर ही 70 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। सुनने के बाद झटका जरूर लग सकता है क्योंकि अच्छे-अच्छे रईसों की शादी का भी बजट 70 लाख का नहीं होता और इस शादी में तो सिर्फ आतिशबाजी पर ही 70 लाख का खर्चा कर दिया गया। सोशल मीडिया पर जिस शादी की चर्चा खूब हो रही है वह इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की है। शादी में किए गए गए खर्च के अलावा इनकी शादी एक और वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, वह वजह है प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की एक परंपरा को तोड़ने की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

मंदिर के गर्भगृह में पहनाई वरमाला

इंदौर विधानसभा-3 सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी 11 दिसंबर को सिमरन के साथ हुई। इस शादी के एक दिन बाद यानी 12 दिसंबर को वर-वधू शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। अब विवाद इस बात को लेकर हो रहा है कि कोरोना काल से ही खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं की एंट्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन अंजनेश शुक्ला ने इस प्रोटोकॉल को ब्रेक किया। इससे पहले भी अंजनेश उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के टेकरी माता मंदिर में प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।

दुल्हनिया की मांग में सिंदूर भरने के बाद दूल्हे किया यह क्यूट काम, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई ने मोमेंट को जीवनभर के लिए यादगार बना दिया

आतिशबाजी के वीडियो इंटरनेट पर वायरल

खजराना गणेश मंदिर में वर-वधू की वरमाला का वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर एक तो मंदिर के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शादी में हुई शानदार आतिशबाजी के वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक जी के बेटे की शादी में वाकई आतिशबाजी देखने लायक थी। इस शादी के वीडियो शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि खर्चा अगर साइड में रखें तो इस शादी में हुई आतिशबाजी के दौरान प्रदूषण का भी ख्याल नहीं रखा गया।

मंदिर के गर्भगृह में वरमाला और शादी में 70 लाख की आतिशबाजी के विवाद के बीच गोलू शुक्ला के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। वहीं मंदिर प्रशासन की भी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन गोलू शुक्ला और मंदिर प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है।

यहां देखें वायरल वीडियो

शादी में की गई आतिशबाजी का वीडियो