IIT Baba Viral Video: महाकुंभ मेले में शामिल होने के बाद लाइम लाइट में आए अभय सिंह जो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री के कारण ‘IIT बाबा’ के नाम से फेमस हैं ने भारत की जीत के बाद पलटी मार ली है। ‘स्वघोषित संत’ अभय ने चैम्पियंस ट्रॉफी लीग के तहत दुबई में आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के संबंध में भविष्यवाणी की थी कि इंडिया पाकिस्तान से मैच हार जाएगी

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की

उन्होंने “यूनिबिट गेम्स” इंस्टाग्राम पेज को दिए एक इंटरव्यू में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेल के बारे में बोलते हुए कहा था, “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। जो जो हैं, विराट कोहली…सबको बोल दो कि आज जीतकर दिखाएं। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो।”

यह भी पढ़ें – हारने लगी टीम तो पाकिस्तानी फैन ने बदल ली जर्सी, भारत के लिए करने लगा चियर, Viral Video देख यूजर्स ने कही ये बात

हालांकि, रविवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। मैच के दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी और लाजवाब सतक चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्रिकेट प्रेमियों के रिएक्शन के पोस्ट्स से भरे हुए हैं। इस बीच अभय को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल होने के बाद एक बार फिर अभय सामने आए। उन्होंने अपने नए वीडियो में कहा कि मैं फेंकता (बेवजह ही बिना किसी बेस के बेकार की बाते करना) रहता हूं, सीरियस क्यों लेते हो। हालांकि, इस वीडियो को लेकर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल ही कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “तेरा तुक्का लग जाता तो फिर बोलता कि मैं तो सिद्ध संत हूं।” दूसरे ने कहा,”बाबा का कैरियर शुरू होने से पहले खत्म।” तीसरे ने लिखा,”अरे बाबा इतिहास गवाह है विराट कोहली ने बहुत लोगों का करियर खत्म कर दिया है। अब तेरा करियर भी खतरे में है।” वहीं, अन्य ने लिखा,”करियर बचाने की पूरी कोशिश चल रही है दोस्तों।”

यह भी पढ़ें – ‘हार जाएगा इंडिया’, IIT बाबा की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान से नहीं जीत पाएगा भारत

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। भारत की जीत से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। पकिस्तान के खिलाफ दुबई में मैच जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी लीग में एक और कदम आगे बढ़ गई है। अब अगली मैच में टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी।