PM Modi Old Video: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। ऑपरेशन के तहत 6-7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल दागे।
देश की आम जनता ऑपरेशन से खुश
शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार तड़के किए गए इस कार्रवाई में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस कार्रवाई से देश की आम जनता और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को परिजन के बीच खुशी की लहर है। वो इसे न्याय के तौर पर देख रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो यह बताते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान से डरने की भारत को कोई जरूरत नहीं है। वो उनकी ताकत लाहौर जाकर देख आए हैं।
यह भी पढ़ें – ये गिरा भारतीय मिसाइल और इधर-उधर भागने लगे लोग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सहमे पाकिस्तानी, यहां देखें Top 5 Viral Video
वीडियो जो एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम का है में पत्रकार पीएम मोदी से कहते दिखते हैं कि अब आपको एक नई सलाह दी गई है कि पाकिस्तान से डर कर रहो क्योंकि उसके पास न्युक्लियर बम है। इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि ऐसा है कि वो ताकत मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं।
यह भी पढ़ें – क्या कहा था… मोदी को बता देना, लो बता दिया मोदी ने; ऑपरेशन सिंदूर पर आम जनता ने कैसे किया रिएक्ट
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि बिना कोई सिक्योरिटी चेक के मैं सीधे चला गया था। वहां एक रिपोर्टर जो रिपोर्ट कर रहा था, वो कह रहा था ‘हाय अल्लाह तौबा’ ये बिना वीजा के यहां कैसे आ गए। ये चर्चा थी टीवी पर कि मैं बिना वीजा के कैसे चला गया। अरे वो तो मेरा ही देश था किसी जमाने में।
यहां देखें वायरल वीडियो –
गौरतलब है कि आतंकियों 22 अप्रैल को आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में आम जनता को अपना निशाना बनाया था। आंतकियों ने धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी थी। इस घटना के बाद देश की जनता में गुस्सा था। वो सरकार की ओर आतंक के खिलाफ कार्रवाई की आस से देख रहे थे। ऐसे में सरकार ने सही समय देखकर पूरी प्लानिंग के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया।