गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को रुझानों में रिकार्ड बहुमत मिला है। कांग्रेस (Congress) का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। भाजपा 152, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी (AAP) 7 सीटों पर आगे चल रही है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) सूरत जिले में माजुरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। इस बीच उन्होंने ट्वीट के जरिए एक सवाल किया। जिस पर लोग मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
हर्ष ने किया ऐसा ट्वीट
हर्ष संघवी ने ट्वीट कर पूछा,”How’s the JOSH Gujarat?” उनके इतना ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी को बधाई दी है।
यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
@rishibagree नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि तरीका ठीक नहीं है आपका, जीतने की बात हुई थी…रौंदने की नहीं। @indiantweeter नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि हर्ष भाई, आपने तो कमाल ही कर दिया है। रविंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा – भाई क्या ही धमाल मचाये हो। AAP और कांग्रेस को तो नींद ही नहीं आएगी। शुभम शुक्ला नाम के एक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया,”इस ट्वीट में आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को भी टैग कर लेते तो ज्यादा बढ़िया होता।”
प्रतीक नाम के एक यूज़र ने लिखा कि बहुत बधाई, गजब पटकनी दी है। आम आदमी पार्टी को तो आप लोगों ने ICU में भेज दिया है। राघवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा – इतना भी झटका नहीं देना था संघवी जी, थोड़ा तो रहम करते केजरीवाल पर। @deepzz07 नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि पूरा माहौल भगवामय हो गया है। नेहा नाम की एक यूज़र द्वारा किया गया कि हम लोगों का तो हाई है सर, जरा कांग्रेस और केजरीवाल से भी सवाल करिये, शायद मजेदार जवाब मिल जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि हर्ष संघवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। गौतरलब है कि चुनाव के दौरान हर्ष संघवी अपने इंटरव्यू में दावा कर रहे थे कि एक बार गुजरात में फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।