गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर राजनीति हो रही है। ED, CBI के बाद चुनाव IB की भी एंट्री हो चुकी है। आप संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि IB की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है, इसलिए भाजपा वाले परेशान हैं। अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव IB की चर्चा होने लगी।

गुजरात में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार- आप उम्मीदवार

ABP न्यूज के रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय जब IB वाले बयान को लेकर गुजरात आप नेता और कार्यकर्ताओं से सवाल पूछा तो उन्हें IB का मतलब भी नहीं पता था। नरोड़ा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार ने कहा कि IB की रिपोर्ट के अनुसार हमारी सरकार बन रही है। हमारे मोबाइल पर रिपोर्ट आती रहती है। हमने देखा है। IB की रिपोर्ट हो या फिर प्रजा की रिपोर्ट हो, हमारे मीडिया विभाग के लोग जानकारी देते रहते हैं।

लोगों से पूछा IB का मतलब, मिला ये जवाब

इसके बाद पत्रकार ने उम्मीदवार के समर्थकों से पूछा कि आपको पता है कि IB क्या है? जवाब में कुछ कार्यकर्ताओं ने इसके बारे जानकारी ना होने की बात कही जबकि एक कार्यकर्ता ने कहा कि आईबी का पता नहीं लेकिन केजरीवाल की सरकार बन रही है। एक कार्यकर्ता ने कहा कि आईबी का मतलब वही जो सर्वे कराती है। एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि आईबी का मतलब यह है कि जो मीडिया वाले लोगों से पूछकर बताते हैं कि कितने सीटों से सरकार बनने वाली है।

जब आप उम्मीदवार ओम प्रकाश तिवारी से IB का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रजा के बीच बैठक होती है और प्रजा को भी नहीं पता होता कि आदमी IB से है या कहां से है? IB वाले प्रजा के बीच जाकर देश की समस्याओं को लेकर जानकारी इकट्ठा करते हैं। सरकार से लोग कितने और क्यों नाराज है, इसके बारे में IB जानकारी जुटाती है। सोशल मीडिया पर आप समर्थकों का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग AAP की खिंचाई कर रहे हैं।

बता दें कि इसी साल के अंत तक गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने वोटिंग के तारीखों का ऐलान नहीं किया है। चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी किए जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री को और बड़े वादे करने का समय मिल जाए। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर हमला बोला है।