Gujarat Assembly Election: पंजाब की चुनावी जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से गुजरात विधानसभा चुनावों में उतरने के लिए कमर कस चुकी है। पार्टी के शीर्ष नेता आए दिन गुजरात के दौरे पर रहते हैं और राज्य में सत्ता में आने पर नई योजनाएं लाने का ऐलान भी कर चुके हैं। इसी क्रम में AAP सह प्रभारी राघव चड्ढा सूरत पहुंचे थे जहां एक कार्यक्रम में गरबे की धुन पर थिरकते दिखाई दिए।
आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव जिताने के लिए राघव चड्ढा और भगवंत मान ने मिलकर एक बार फिर माहौल बनाने की कोशिश की। चड्ढा ने जहां गरबा किया, वहीं, भगवंत मान भंगड़ा करते दिखे। चड्डा ने सूरत में एक भव्य रोड भी निकाला और इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
महात्मा गांधी की जयंती पर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ शुरू करते हुए आप नेता ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए गुजरात की जनता को 27 साल की अहंकारी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलवाने के लिए दांडी की पवित्र माटी को हाथ में लेकर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरुआत की है।
‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरूआत के लिए दांडी को इसलिए चुना गया क्योंकि महात्मा गांधी ने भी दांडी यात्रा कर अंग्रेजों के खिलाफ नमक सत्याग्रह किया था। चड्ढा ने कहा कि जिस तरह बापू का नमक सत्याग्रह अंग्रेजों के अत्याचार से भारत के लोगों को मुक्त कराया था, उसी तरह गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह 27 साल के भाजपा के अहंकारी शासन से गुजरात की जनता को मुक्त करएगा। आप नेता ने कहा, “गोरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन जो काले अंग्रेज 27 सालों से गुजरात के शासक हैं, जो एक अहंकारी और क्रूर सरकार बन चुकी है, उस सरकार को बदलकर यहां परिवर्तन लाएंगे।”
चड्ढा ने कहा कि सूरत के लोगों का उत्साह देखकर समझा जा सकता है कि गुजरात का मूड कैसा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दावों के बीच, राघव चड्ढा ने भी कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने गुजरात चुनाव को लेकर एक आतंरिक सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे भाजपा नर्वस हो गई है और उसकी नींद उड़ गई है। बता दें कि दिल्ली के सीएम ने एक दिन पहले ट्वीट कर दावा किया था, “IB की रिपोर्ट है- गुजरात में अभी AAP जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है।” उनके इस दावे के बाद से बीजेपी-आप में जुबानी जंग तेज हो गई है।