Google Trends: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shehbaz Sharif) ने फिर एक बार यूनाइटेड नेशन्स (United Nations) में कश्मीर राग आलापा था। इसको लेकर अब भारत ने शहबाज को तीखा जवाब दिया। भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने UNGA में राइट ऑफ रिप्लाई के दौरान पाकिस्तानी पीएम के भाषण को मजाक बताया।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए भाविका मंगलनंदन ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है। वो दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है। सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर नजर गढ़ाए हुए है और जम्मू-कश्मीर में चुनावों को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है। जम्मू-कश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग हैं और रहेगा।

सोशल मीडिया पर पूरी हुईं ट्रेंड

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को कड़ा जवाब देने वालीं भाविका मंगलनंदन पूरी दुनिया में ट्रेंड करती रहीं। भारत के लोग उनके इस जवाब के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “संयुक्त राष्ट्र में भाविका मंगलनंदन की साहसिक प्रतिक्रिया भारत के लिए गर्व का क्षण था, जिसमें उन्होंने मजबूती से खड़े होकर अपने देश की सच्चाई का बचाव किया।” साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा “UNGA में भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन के भाषण के लिए उन्हें बधाई, जिसमें उन्होंने आतंकवाद को समर्थन देने, चुनाव में धांधली करने और अन्य मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की आलोचना की!”

Google Trends: हैरी पॉटर फेम मैगी स्मिथ को उनके प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि, दो बार जीता ऑस्कर अवार्ड

कौन हैं भाविका मंगलनंदन?

भाविका मंगलनंदन एक भारतीय राजनयिक हैं। वह संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि हैं। मंगलनंदन 2015 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर भी काम किया है। फिलहाल वे संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में आतंकवाद-रोधी और साइबर सुरक्षा, प्रथम समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा) में भारत की प्रथम सचिव के रूप में काम करती हैं।

लिंक्डइन बायो के मुताबिक, मंगलनंदन ने साल 2011 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने नवंबर 2007 से जून 2009 तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सहायक सिस्टम इंजीनियर के रूप में भी काम किया था। भाविका को इसी साल यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया है।