Delhi School Viral Video: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षकों और छात्राओं ने कैंपस में विशालकाय अजगर देखा। सांप को देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छोटी-छोटी बच्चियां सहम गईं और सांप जिस ओर था उस ओर जाने से बचने लगीं। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते सांप को स्नेक कैचर द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया।

सांप को सुरक्षित रेक्स्यू किया गया

अब सरकारी स्कूल से सांप को रेस्क्यू करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि पत्तों के बीच छिपे सांप को सावधानी से रेस्क्यू किया जा रहा है। एक शख्स बड़ी सावधानी से सांप को छड़ी के सहारे पत्ते से बाहर निकालता है और फिर उसे बिना किसी सेफ्टी गियर के नंगे हाथों से ही फन से पकड़ लेता है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पकड़े जाने के बाद अजगर छटपटाने लगता है। हालांकि, स्नेक कैचर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखता है और धीरे-धीरे वो सांप को एक प्लास्टिक बॉक्स में भर देता है। इस दौरान बैकग्राउंड में लोगों की आवाज को भी सुना जा सकता है।

विशालकाय कोबरा को रेस्क्यू करने पहुंचा था शख्स, अपना रहा था हर पैंतरा, तभी सांप ने फैलाया फन और…, दिल की धड़कनें बढ़ा रहा King Cobra का Viral Video

वीडियो के संबंध में बताया गया है – दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय, घिटोरनी, एम.जी रोड पर स्कूल में अजगर निकला। 6 सितंबर को स्कूल में 2-3 अजगर निकले, उस समय स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे, कोई बड़ी घटना हो सकती थी। स्कूल में देखरेख का अभाव रहता है, क्लासरूम की छत भी टपकती है। हालांकि, वीडियो से संबंधित दावों की जनसत्ता स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

गौरतलब है कि बीते दिनों भी सांप के खतरनाक रेस्क्यू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का था। यहां एक गांव के निवासी शुक्रवार को एक घर की दीवार के पास झाड़ियों में एक विशालकाय किंग कोबरा देखकर दहशत में आ गए थे। सांप को देखकर भाऊवाला गांव में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने किंग कोबरा से सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

विशाल किंग कोबरा से खिलौने की तरह खेलता दिखा शख्स, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स, कहा – यमराज के साथ…

वायरल वीडियो में कई लोग कोबरा को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि अन्य इस मोमेंट को रिकॉर्ड करते नजर आए। वीडियो में दिखाया गया है कि सांप ने फन उठाकर बचाव दल पर कई बार आक्रामक तरीके से हमला किया। हालांकि, अपनी सूझबूझ से बचावकर्मी हर वार में सुरक्षित रहे। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…