सड़क पर गाड़ियों से स्टंट करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक युवक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए बियर पी रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने युवक पर 31 हजार का चालान काटा है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi – Meerut Expressway) पर एक युवक बिना हेलमेट पहने हुए गाड़ी चला रहा था, इतना ही युवक वीडियो बनवाते हुए बीयर भी पी रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Stunt Viral Video) होने के बाद कार्रवाई की मांग उठी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और 31 हजार रूपये का चालान कर, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Isushilattri14 यूजर नेलिखा कि गाने भी तो इसी तरह की हरकतों को बढ़ावा देने के बन रहे हैं, वो भी जिम्मेवार हैं इसके। @SachinK20354265 यूजर ने लिखा कि घर पर पीता तो रील कैसे बनाता और रील बनाई तभी तो पुलिस ने इसकी रील बनाई? अब ये और इसके सम्पर्क के लोग भूल कर भी गलती से गलती नहीं करेंगे। @SachinK203542 यूजर ने लिखा कि बड़ी महंगी पड़ी बियर, सबकुछ पता होने के बाद भी जनता जागरूक नहीं है, दुःख होता है जब कोई इस तरह की हरकतें करता है।

एक यूजर ने लिखा कि पुलिस ने चार धाराओं में चालान तो किया लेकिन मुख्यरूप से ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान नहीं किया है। उसे जोड़ना जरूरी है, चालान की राशि कम से कम 50 हजार करनी चाहिए ताकि कोई और ऐसा कुछ कर पाने की हिम्मत ना कर पाए। । @iAtulKrishan यूजर ने लिखा कि गाजियाबाद- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर नियमों की धज्जियां उड़ाई। बिना हेलमेट के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक दौड़ाते हुए युवक ने बीयर पी, रील बनाई। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की एंट्री भी बंद है। लेकिन कानून से ऊपर कुछ नहीं है। अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक असालतपुर जाटव निवासी अभिषेक कुमार की है जबकि बाइक चालक नूरपुर निवासी अनुज पुत्र सुरेंद्र कुमार है, जो बिना हेलमेट के एक्सप्रेसवे पर बीयर पीते हुए बाइक चला रहा था और रील बनवा रहा था। पुलिस ने 31 हजार रूपये का चालान काटकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।