चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत के लिए खूब बधाईयां मिलीं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर गौतम गंभीर ने एक ट्वीट कर बधाई दी तो गंभीर के फैन्स विराट कोहली का जिक्र करने लगे। हालांकि गंभीर ने अपने ट्वीट किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिखा था।

गंभीर ने ट्वीट किया, “चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई, एक जीतना मुश्किल हैं, पांच बार जीतना अविश्वसनीय है।” गौतम गंभीर के इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद यह वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रतिक्रियाएं देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली का जिक्र किया और कई मीम्स भी शेयर किये।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@_naveenish यूजर ने लिखा कि एक तीर से दो शिकार। @Indian007R यूजर ने लिखा कि कोलकाता का कप्तान रहते हुए आपने दो ट्राफी दिए, ये भी कम नहीं है।@satyajit0125 यूजर ने लिखा, “हमेशा गुस्से में रहने वालों के लिए यह टाइटल जीतना मुश्किल है, ट्राफी जीतने के लिए शांत रहना बेहद जरूरी है।”

एक यूजर ने लिखा कि दुश्मन नया हो तो पुराना दुश्मन दोस्त बन जाता है, क्यों गंभीर भाई? एक यूजर ने लिखा कि गंभीर भाई ने तो बिना नाम लिए ही अपना सन्देश वहां पहुंचा दिया, जहां पहुंचना चाहिए था। नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “लेखक महोदय के कहने का भाव यह है कि जहां RCB टीम के लिए एक ट्रॉफी के लाले पड़ रहे है वहीं CSK का 5वीं बार ट्रॉफी जीतना अविश्वशनीय है।”

बता दें कि लखनऊ में मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई थी। ऐसा पहला अवसर नहीं था जब दोनों के बीच मैदान पर इस तरह झगड़ते देखा गया हो। गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब भी दोनों में एक मैच के दौरान तीखी बहस हुई थी।

कोहली की बात करें तो उन्होंने CSK की जीत पर लिखा कि ‘रविंद्र जडेजा क्या चैंपियन प्लेयर हैं। वेल डन CSK और MS धोनी की तो बात ही अलग है।’