पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी नेता की पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में महिला ‘AK 47’ हाथ में लिए हुए दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि शादी की पहली सालगिरह पर पूर्व टीएमसी नेता ने पत्नी को ‘AK 47’ उपहार में दिया। हालांकि अब इस पर बवाल मच गया है और वायरल फोटो पर सफाई भी आई है।

AK-47 के साथ महिला की फोटो वायरल

बीरभूम के बोगटुई के रहने वाले पूर्व टीएमसी नेता रियाजुल हक की पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह AK 47 के साथ दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस से कार्रवाई की भी मांग होने लगी।

रियाजुल ने वायरल फोटो पर दी सफाई

रियाजुल ने पत्नी सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया था, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। अब इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि रियाजुल हक का कहना है कि उनकी पत्नी के हाथ में जो दिखाई दे रहा है, वो एक खिलौना है। एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अनुराग चड्ढा ने लिखा, ‘पूर्व TMC लीडर रियाजुल हक ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर तोहफे में दी AK 47। बंगाल में कानून की धज्जियां तो हर बात पर उड़ाई जाती हैं।’ योगेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मुझे भी दे दो, मुझे ओलंपिक में निशानेबाजी में गोल्ड लाना है।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये तो कुछ भी नहीं है, कुछ जगहों पर तो खुलेआम सडकों पर हथियारों के साथ रैलियां निकाली जाती हैं, पुलिस भी सामने होती है लेकिन कुछ नहीं होता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर बंदूक नकली भी है तो ये देने का क्या मतलब, दिया तो दिया उसे फेसबुक पर शेयर करने का क्या मतलब? इसका मतलब यही है कि दाल में कुछ काला जरूर है।’