Operation Sindoor Updates: पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इस कार्रवाई के बाद एक और जहां भारतीय खुश हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय आर्मी के पूर्व प्रमुख का पोस्ट वायरल
इन सब के बीच भारतीय आर्मी के पूर्व प्रमुख मनोज नरवने ने एक्स पर एक पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अभी पिक्चर बाकी है।” नरवने के इस पोस्ट को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है। पोस्ट को इस इशारे के तौर पर लिया जा रहा है कि भारत अभी आतंक के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की ताकत तो मैं लाहौर जाकर देख आया हूं… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद PM मोदी का यह पुराना वीडियो हो रहा वायरल
भारतीय आर्मी के पूर्व प्रमुख के पोस्ट पर भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही देशों के यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक भारतीय यूजर ने लिखा, “क्या नेक्स्ट टारगेट इस्लामाबाद है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “बिलकुल जी और हम पूरी पिक्चर देखने के लिए उत्सुक हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बुराई का सर्वथा नाश करो, अखण्ड भारत ब्रह्माण्ड का प्रकाश है।”
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में एक उबाल था। आम नागरिक सरकार की ओर कार्रवाई की उम्मीद से देख रहे थे। ऐसे में सरकार ने सही समय पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। सरकार ने कहा कि लक्ष्यों का चयन करने और ऑपरेशन को अंजाम देने में संयम बरता गया।
यह भी पढ़ें – ये गिरा भारतीय मिसाइल और इधर-उधर भागने लगे लोग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सहमे पाकिस्तानी, यहां देखें Top 5 Viral Video
हमले के मुख्य लक्ष्यों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल था, जिसे लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का घर माना जाता है, जो 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है।