Gurugram School Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों गुरुग्राम के एक स्कूल का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उसकी बेटी के पैर की दो हड्डियां कैसे टूटी? वीडियो में शख्स को बार-बार स्कूल की टीचरों से यही सवाल दोहराते हुए सुना जा सकता है, जबकि उसे कोई जवाब नहीं मिलता है।

क्या है पूरी घटना?

एक अन्य वीडियो में घटना के संबंध में बात करते हुए पीड़ित पिता ने बताया है कि गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित लेडी फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली उसकी बेटी बीते दिनों रोजाना की तरह बस से स्कूल गई थी, एकदम स्वस्थ। हालांकि, जब वह घर लौटी तो वो चलने में समर्थ नहीं थी और बस के कंडक्टर ने उसे परिजनों की गोद में सौंपा।

दुल्हन ने दूल्हे की उतारी ऐसी आरती, वायरल वीडियो देख यूजर्स की छूट गई हंसी, कहा – हे प्रभु, ये सब क्या देखना पड़ रहा है

पिता ने दावा किया कि बस के कंडक्टर ने बताया कि बच्ची फिसलकर गिर गई थी और उसके पैर में चोट या मोच आई है। परिजनों को लगा कि दो-चार दिन आराम करने पर बच्ची को राहत मिल जाएगी, लेकिन परेशानी जस की तस बनी रही। ऐसे में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया और एक्स-रे कराने पर दो फ्रैक्चर की बात सामने आई।

ऐसे में पिता घटना की असली वजह जानने के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। स्कूल में उन्होंने वहां मौजूद शिक्षिकाओं से सवाल किया। इसी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, एक अन्य पोस्ट में पीड़ित पिता ने जानकारी साझा की है कि उन्होंने मामले में स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

ट्रेन की गेट पर लटक-कर यात्रा कर रहे थे यात्री, तभी एक पैसेंजर का पोल से टकराया हाथ और फिर, कमजोर दिल वाले न देखें यह Viral Video

इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आक्रोशित हो गए। उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत गंदा स्कूल है। बहुत शिकायत है इस स्कूल की। ​​मैनर्स नहीं है इनको बात करने की। मैंने तो 1 महीने में ही अपने बच्चों को निकाल दिया यहां से। और बहुत केस हुआ है इसका। लेकिन इतना हाईलाइट आपका केस हुआ है जो अपने हिम्मत की इनके खिलाफ बोलने की।”

एक अन्य टिप्पणी में लिखआ था – आप अपनी बेटी से क्यों नहीं पूछते कि उसके साथ क्या हुआ, उसकी हड्डियां कैसे टूटीं? स्कूल ने कहा कि वह बस में चढ़ते समय फिसल गई, आपको लगता है कि टीचरों ने कुछ किया है, बेहतर है कि आप अपनी बेटी से पूछें या पुलिस के पास जाएं ताकि वे CCTV चेक कर सकें, बच्चों का स्कूल में खेलना और चोट लगना नॉर्मल है, मुझे भी स्कूल में चोट लगी थी, इसके लिए स्कूल को दोष नहीं दे सकते। बहरहाल, स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई हुई या नहीं, इस संबंध में जनसत्ता स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।